India News (इंडिया न्यूज़), Festival Look, दिल्ली: इस वक्त पुरे भारत में सब नवरात्रियों की धुन में मगन हैं। नवरात्रियों में होने वाला डांडिया फिर करवाचौथ और फिर दीवाली। एक के बाद एक सारें तौहार लाइन में लगे हुए हैं। अब हर कोई इन फेस्टिवल में अपने आउटफीट को लेकर परेशान हो रहा हैं। और ये फेस्टिव सिजन बिना ट्रेडिशनल वेयर्स के कहां ही पूरा होता है। लेकिन इन त्योहारों में साड़ी और सुट जरा बोरिंग हो सकता हैं।

खासतौर से नई नवेली दुल्हनों के लिए। ऐसे में अगर इस फेस्टिव सीजन में आप कुछ अलग और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो ये कुछ खास ऑपशन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। इससे आपके हर एक फेस्टिवल में फोटोज़ भी एक जैसी नहीं होंगी। तो क्यों न इस बार साड़ी और सुट से हट कर लहंगे को करें ट्राई। थोड़े टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद से लहंगे में मिल सकता है हर एक मौके पर अलग लुक।

ब्लैक लहंगा

दीवाली पार्टी में अपने लुक से सबको घायल करने का इरादा है, तो ब्लैक लहंगा सबसे बेस्ट चॉइस हो सकती हैं। ब्लैक कलर को जहां लोग फेस्टिवल के मौके पर अवॉयड करते हैं, वहीं आप ये कलर चुनकर भीड़ से अलग नजर आएंगी। ब्लैक कलर आपको स्लिम के साथ साथ अटरैक्टीव लुक भी देता है।

मल्टीकलर लहंगा

गरबा नाइट्स पर पहनने के लिए ये मल्टीकलर लहंगा है काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। जिसे कुछ अलग तरह की चोली के साथ स्टाइल करें और साथ में साइड दुपट्टे के साथ पोयर करके आप लाइमलाईट चुरा सकते हो।

पेस्टल सिक्विन लहंगा

घर मे किसी की शादी हो या फिर खास दोस्त का रिसैप्शन , जहां दुल्हन के बाद अगर आपको सबसे खूबसूरत दिखना हैं तो, जो लाल, नीला, पीला लहंगा चुनने के बजाय कुछ इस तरह का पेस्टल कलर में सिक्विन और गोटा-पट्टी वाला लहंगा चुनें।

सितारा लहंगा

अगर आप इस करवाचौथ के लुक के लिए अभी भी कन्फियुज हैं तो आप इस लहंगे को फिक्स कर करते हैं। इस कलर कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहनकर तो भाई आपसे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं लगने वाला हैं। ग्रीन कलर के लहंगे के साथ ब्लू कलर का गोटा-पट्टी लगा दुपट्टा और चोकर और ईयररिंग्स पहनकर आप अपने लुक को पूरा कर सकते हैं।

नियॉन लहंगा

अगर आप इस नवरात्रियों को कुछ अलग औऱ खास बनाना चाहती हैं तो ये लुक नवरात्रि मौके पर ट्राई कर सकती हैं। नियॉन कलर का ये लहंगा थोड़ा अलग लगेगा, लेकिन अच्छा भी। ये लहंगा प्लेन है और फोकस ब्लाउज़ वर्क पर है। जिसमें अप दुपट्टे को भी हल्का रख कर अपने सैट को कम्पलीट कर सकती हैं।

 

ये भी पढ़े-