Hindi News /
Lifestyle Fashion /
From Removing Facial Wrinkles To Removing Swelling Just Use Aloevera Gel In Skin Care Like This Indianews
चेहरे की झुर्रियों से सूजन दूर करने तक, बस स्किन केयर में Aloevera जेल का इस तरह कर लें इस्तेमाल
चेहरे की झुर्रियों से सूजन दूर करने तक, बस स्किन केयर में Aloevera जेल का इस तरह कर लें इस्तेमाल । From removing facial wrinkles to removing swelling, just use Aloevera gel in skin care like this -Indianews
India News (इंडिया न्यूज़), Aloevera Benefits For Skin Care: तनाव, थकान, प्रदूषण, अनहेल्दी डाइट, नींद की कमी जैसी चीजों का असर हमारे चेहरे के साथ-साथ हमारी सेहत पर भी देखने को मिलता है। चेहरे की चमक फीकी पड़ने लगती है और तमाम तरह के प्रोडक्ट भी कोई खास असर नहीं दिखाते। लेकिन एलोवेरा की मदद से आप इस समस्या को काफी हद तक दूर कर सकते हैं। एलोवेरा जेल सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है। एक चिकित्सक ने अपने सोशल मीडिया पर ग्लोइंग स्किन का यह फॉर्मूला शेयर किया है। त्वचा की देखभाल के लिए एलोवेरा का उपयोग कैसे करें।
स्किन केयर में एलोवेरा जेल का ऐसा करें इस्तेमाल
एलोवेरा की पत्ती को धोकर उसके किनारों को काटकर उसका जेल निकाल लें।