Hindi News / Lifestyle Fashion / Highest Paying Lighthouse Job Salary Salary Of 30 Crores But Does Not Want To Do Any Work What Is The Reason

30 करोड़ की सैलरी, काम सिर्फ इतना कि करना है स्विच ऑन-ऑफ…लेकिन फिर भी कोई नहीं है काम करने को तैयार, क्या है मांजरा?

Highest Paying Lighthouse Job Salary: 30 करोड़ की सैलरी लेकिन फिर नहीं करना चाहता कोई काम क्या है वजह

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Highest Paying Lighthouse Job Salary: दुनिया में कई लोग ऐसी नौकरियों का सपना देखते हैं, जहां कम काम और ज्यादा सैलरी हो। लेकिन एक ऐसी नौकरी भी है, जिसमें इतनी शानदार सैलरी है कि शायद कोई भी इसका ख्वाब देखे। यह नौकरी है मिस्र के अलेक्जेंड्रिया बंदरगाह के फारोस द्वीप पर स्थित लाइटहाउस के कीपर की।

सैलरी: 30 करोड़ रुपये सालाना

इस लाइटहाउस के कीपर को मिलने वाली सैलरी एकदम चौंका देने वाली है। सालाना 30 करोड़ रुपये की सैलरी, जो इसे दुनिया की सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों में से एक बनाती है। इसके अलावा, इस नौकरी में आपको बॉस की निगरानी से भी मुक्ति मिलती है। यानी आपको काम के घंटे तय करने की कोई चिंता नहीं, और आपके ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं होता।

कैंसर का जानी दुश्मन है ये पौधा, 300 पार पहुंचे डायबिटीज को आड़े हाथ ले कर देगा कंट्रोल, जानें सेवन का तरीका!

Highest Paying Lighthouse Job Salary: 30 करोड़ की सैलरी लेकिन फिर नहीं करना चाहता कोई काम क्या है वजह

कितने दिनों तक अभी और जियेंगे आप…इस बात का खुलासा करते है आपके नाखूनों में छिपा ये क्लू, देखकर रह जाएंगे दंग

किसी बॉस की निगरानी नहीं

इस नौकरी में खास बात ये है कि इस काम को करने वाले को हर समय बॉस से फीडबैक लेने या निगरानी के झंझट से बचने का मौका मिलता है। साल में कुछ खास मौकों पर ही बॉस से संपर्क करना पड़ता है। इस सुविधा के बावजूद, लोग इस नौकरी को अपनाने में रुचि नहीं दिखाते हैं।

दुनिया की सबसे कठिन नौकरी

हालांकि, यह नौकरी सुनने में जितनी आसान लगती है, असल में यह दुनिया की सबसे कठिन नौकरियों में से एक मानी जाती है। इस नौकरी का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लाइटहाउस की लाइट हमेशा जलती रहे। इस काम में लाइट की देखभाल के अलावा कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं होती। लेकिन, इस काम को निभाना इतनी आसान बात नहीं है।

हिंदू धर्म में क्या होती है अपराध की सबसे बड़ी सजा? अपराध, अन्याय या अपमान की आग में जलने वालों संग होता है ऐसा कि…?

जान का खतरा

इस लाइटहाउस का कीपर समुद्र के बीच अकेला रहता है। उसके पास ना कोई साथी होता है और ना ही दूर-दूर तक इंसान नजर आते हैं। समुद्र के बीच स्थित होने के कारण यह लाइटहाउस खतरनाक तूफानों और ऊंची लहरों का सामना करता है। कई बार लहरें इतनी ऊंची हो जाती हैं कि लाइटहाउस को पूरी तरह से ढक देती हैं। ऐसे में कीपर का जान का खतरा हमेशा बना रहता है।

लाइट की महत्ता

अलेक्जेंड्रिया का यह लाइटहाउस दुनिया का पहला लाइटहाउस था, जिसे जहाजों को रास्‍ता दिखाने और उन्‍हें बड़ी चट्टानों से टकराने से बचाने के लिए बनाया गया था। यह एक अद्वितीय इंजीनियरिंग नमूना था और अब भी समुद्र के रास्ते से गुजरने वाले जहाजों के लिए महत्वपूर्ण है। लाइट की सतत जलती रहने से ही जहाजों को सुरक्षा मिलती है।

ये हैं भारत के 5 सबसे धनवान बाबा, जिनकी कुल संपत्ति जान आप कहेंगे, ‘बाबा है कि बिज़नेसमेन’?

इस लाइटहाउस के कीपर की नौकरी एक दिलचस्प लेकिन खतरनाक अनुभव है। एक ओर जहां इस नौकरी में शानदार सैलरी मिलती है और बॉस का कोई दबाव नहीं होता, वहीं दूसरी ओर इसमें समुद्र के बीच अकेले रहने, तूफानों का सामना करने और जीवन की सुरक्षा के खतरे से भी जूझना पड़ता है। यह नौकरी केवल उन लोगों के लिए है जो अकेले रहकर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा सकें, और जिनमें चुनौतियों का सामना करने की ताकत हो।

Tags:

Highest Paying Lighthouse Job Salary
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue