Hindi News / Lifestyle Fashion / Home Remedies For Skin Burns And Gets Rashes After Waxing Apply These Five Things To Get Relief

वैक्सिंग के बाद आपको स्किन बर्न और रैशेज पड़ जाते है तो न हो परेशान, बस ये पांच चीजें को अप्लाई कर पाए इससे छुटकारा

Wax Burn And Skin Rashes: बॉडी के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग सबसे लोकप्रिय और प्रभावी तरीकों में से एक है। यह न सिर्फ अनचाहे बालों को हटाता है, बल्कि त्वचा पर जमा डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव करता है, जिससे त्वचा काफी स्मूथ हो जाती है।

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Wax Burn And Skin Rashes: बॉडी के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग सबसे लोकप्रिय और प्रभावी तरीकों में से एक है। यह न सिर्फ अनचाहे बालों को हटाता है, बल्कि त्वचा पर जमा डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव करता है, जिससे त्वचा काफी स्मूथ हो जाती है। हालांकि, वैक्सिंग का प्रोसेस थोड़ा दर्दनाक हो सकता है और इसके अलावा इसमें कुछ हल्के रिस्क भी होते हैं। कई बार गर्म वैक्स से स्किन बर्न हो जाती है या फिर वैक्सिंग के बाद दाने, त्वचा पर जलन, और रैशेज जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

स्किन बर्न से बचने से बचने के लिए करे ये काम

वैक्सिंग के दौरान स्किन बर्न से बचने के लिए यह जरूरी है कि वैक्स को लगाने से पहले उसके टेम्परेचर को ध्यान से चेक कर लिया जाए। रैशेज और दाने से बचने के लिए बालों की ग्रोथ के डायरेक्शन का ध्यान रखते हुए वैक्स लगाएं और पट्टी खींचें। रूम का टेम्परेचर भी कम रखें और यह सुनिश्चित करें कि आपकी स्किन के लिए कौन सा प्रोडक्ट सूट करता है। वैक्सिंग के बाद तुरंत कोई अच्छा मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।

60 की उम्र में भी कैसे दिखती हैं Nita Ambani मात्र 30 की? अपनी स्पेशल डाइट का खुलासा करते हुए बताएं सभी राज

waxing: वैक्सिंग के दौरान स्किन बर्न और रैशेज पड़ने पर कैसे ठीक करे

राहत के उपाय

फ्रेश एलोवेरा जेल

अगर वैक्सिंग से त्वचा जल गई है, तो प्रभावित त्वचा पर तुरंत फ्रेश एलोवेरा जेल लगाएं। इससे ठंडक महसूस होगी और छाले होने की संभावना कम होगी। फ्रेश एलोवेरा जेल रैशेज, इचिंग, और त्वचा की जलन से राहत दिलाता है। अगर फ्रेश एलोवेरा नहीं है तो मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जेल का प्रयोग भी किया जा सकता है।

कितना भी जहरीला क्यों न हो सांप…बस काटने के बाद तुरंत कर दें ये काम मिनटों में घर बैठे बच जाएगी जान?

नारियल तेल

वैक्सिंग के बाद अगर सूजन, लालपन, रैशेज या खुजली हो रही है, तो नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को नमी देने के साथ-साथ संक्रमण से भी बचाते हैं।

आइस क्यूब्स

त्वचा के जलने पर तुरंत आइस क्यूब लगाना चाहिए। इससे राहत मिलती है और छाले होने का डर नहीं रहता। रैशेज और त्वचा के लालपन में भी आइस क्यूब्स से आराम मिलता है।

आलू और खीरा

वैक्स बर्न होने पर आलू या खीरा लगाने से भी काफी राहत मिलती है। खीरा या आलू को कद्दूकस करके लगाने से त्वचा की जलन में आराम मिलता है।

अन्य सावधानियां

यदि जलन हल्की हो, तभी होम रेमेडीज का प्रयोग करें। ज्यादा जलन होने पर प्राथमिक उपचार कर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और एंटीसेप्टिक क्रीम के अलावा बाकी ट्रीटमेंट करवाएं।

Pre-Winter Vacation: सर्दियां शुरू होने से पहले घूम आएं ये जगहें, स्वर्ग जैसे होगा नजारा

Tags:

India newslatest india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue