संबंधित खबरें
टीवी की इस हसिना का फिट रहने के पिछे का ये है राज, बिना चीनी और शहद मिठे का ऐसे उठाती हैं आनंद!
सैकड़ों कीड़ों की जान लेकर बनती है ये लाखों में मिलने वाली साड़ी, तैयार होने की प्रक्रिया जान मचल जाएगा जी!
क्या आपकी भी नाक का मांस गया है बढ़? सर्दी आते ही इस समस्या से जुंझ रहे है आप भी, करें ये काम 10 दिन में ठीक हो जाएगी बढ़ी हुई हड्डी
नसों में बढ़ाना है खून, पीरियड्स का फ्लो करना है ठीक…10 रुपए बंच में मिलने वाली ये चीज शरीर के लिए नहीं है किसी रामबाण से कम, ब्लड प्रेशर भी करती है कंट्रोल
50 की उम्र में भी 25 लगती हैं बॉलीबुड की ये हसीना, जानें कैसे मैंटेन करती हैं फिगर?
शरीर को सर्द हवाओं में ऐसे रखें गर्म, अगर कर लिया इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल, ठिठुरन भाग जाएगी कोसो दूर
India News (इंडिया न्यूज़), Ice Facial Benefits: प्रदूषण, बढ़ती उम्र, तेज धूप और कई अन्य कारणों से स्किन खराब हो सकती हैं। इनकी वजह से चेहरे पर डार्क स्पॉट्स, एक्ने, रैशेज हो सकते हैं और चेहरा डल और बेजान लगने लगता आप घर बैठे भी खूबसूरत और निखरी त्वचा पा सकते हैं, वह भी बिना पैसे खर्च किए। जी हां, आप आइस फेशियल की मदद से अपनी स्किन को और बेहतर बना सकते हैं। बता दें कि आइस फेशियल का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर भी कई इंफ्लूएंसर और एक्ट्रेसेज भी करती हैं। तो यहां जानिए आइस फेशियल से होने वाले फायदें।
बर्फ के पानी में चेहरे को थोड़ी देर के लिए डुबोना या 2-4 बर्फ के टुकड़ों को किसी कॉटन के कपड़े में लपेटकर चेहरे पर मसाज करना, आइस फेशियल कहलाता है। यह स्किन की पफीनेस को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन सुधारने के लिए फायदेमंद हो सकता है।
1. आइस फेशियल का सुबह के समय इस्तेमाल करने से चेहरे की पफीनेस कम होती है, खासकर आंखों के पास की। इससे चेहर कम सूजा हुआ लगता है।
2. इससे चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता, जिससे चेहरे पर निखार आता है।
3. आइल फेशियल से त्वचा के पोर्स कुछ समय के लिए छोटे होते हैं, जिससे मेकअप आसानी से चेरहे पर अप्लाई हो जाता है।
4. स्किन की ऑइलिनेस को कम करने में भी आइस फेशियल कारगर हो सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.