India News (इंडिया न्यूज),Laung plant: किचन गार्डन में लोग हरे-भरे और फूलदार पौधों के साथ-साथ सब्जियों के पौधे भी खूब लगा रहे हैं। लेकिन, आज हम आपको किसी सब्जी के पौधे के बारे में नहीं, बल्कि एक मसाले के पौधे को लगाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल हमारी रसोई में लगभग रोजाना होता है। जी हां, यह मसाला कोई और नहीं बल्कि लौंग है। लौंग के पौधे का वैज्ञानिक नाम सिजीजियम एरोमैटिकम है। इसे सुगंधित और गुणकारी पौधा माना जाता है। लौंग के पौधे की पत्तियों से लेकर फूलों तक में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जिनका इस्तेमाल आयुर्वेदिक उपचार में किया जा सकता है। इतना ही नहीं, लौंग का पौधा खुशबू भी देता है जिससे घर में ताजगी फैल सकती है।
अगर आप भी लौंग का पौधा लगाना चाहते हैं तो 20 से 30 डिग्री का मौसम बेहतर हो सकता है। ज्यादातर लोग लौंग के पौधे बीज से लगाते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यह पौधा साबुत लौंग से भी लगाया जा सकता है। साबुत लौंग से पौधा लगाने में आलू आपकी मदद कर सकता है। आप सोच रहे होंगे कि लौंग लगाने में आलू कैसे मदद कर सकता है, तो इस लेख में यही बताया जा रहा है।
Laung plant: इस काली चीज से उगाएं खुशबूदार पौधा
कीटों से बचाएं: लौंग के पौधे में कीड़े और फंगस की समस्या कम होती है। लेकिन, अगर किसी कारण से पौधे में कीड़े या फंगस लग जाते हैं तो इसके लिए आप प्राकृतिक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। लौंग के पौधे को कीड़ों और कीटों से बचाने के लिए दही और अदरक का पानी भी फायदेमंद हो सकता है।
लौंग के पौधे को बढ़ने और फल देने में काफी समय लगता है। ये पौधा 3 से 4 साल में फल दे सकता है। ऐसे में लौंग के पौधे को समय-समय पर पर्याप्त पोषण देते रहें, ताकि वो खराब न हो। वर्मीकम्पोस्ट या चावल का पानी जैसी प्राकृतिक खाद लौंग के पौधे के लिए फायदेमंद हो सकती है। हालांकि, लौंग के पौधे में महीने में एक या दो बार ही खाद डालें। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा खाद डालने से भी पौधा खराब हो सकता है।