Hindi News / Lifestyle Fashion / Mosquitoes Will Disappear From The House In A Minute Do This Home Remedy

Mosquito Killer Tips: एक मिनट में मच्छर होंगे घर से गायब, कर लें यह घरेलू उपाय

India News (इंडिया न्यूज), Mosquito Killer Tips : बारिश का मौसम आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। ऐसे में एक पल बैठना भी दूभर हो जाता है। कई उपाय करने के बाद भी मच्छर घर में डेरा डाल कर बैठे रहते हैं। रातों की नींद और दिन का चैन ये मच्छर उड़ा ले […]

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mosquito Killer Tips : बारिश का मौसम आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। ऐसे में एक पल बैठना भी दूभर हो जाता है। कई उपाय करने के बाद भी मच्छर घर में डेरा डाल कर बैठे रहते हैं। रातों की नींद और दिन का चैन ये मच्छर उड़ा ले जाते हैं। इससे बचाव के लिए ज्यादातर लोग केमिकल अगरबत्ती या कॉइल जलाते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग मच्छर से बचने के लिए मार्केट से तरह तरह की दवाइयां भी लेकर आते हैं। लेकिन इसका हमारे शरीर पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है जैसे कई लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे देसी उपाय बताएंगे जिससे मच्छर आपके घर को हमेशा- हमेशा के लिए टाटा बाय- बाय कह देंगे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके किचन में ही मच्छरों को भगाने का रामबाण इलाज छुपा है। जी हां चौंकिए मत किचन में इस्तेमाल होने वाले कुछ ऐसे सामान हैं जो मच्छर को गायब कर सकते हैं। चलिए जानते हैं।

पेट को कर देगी पानी सा साफ, दही संग मिक्स करें ये चीज, रातभर में फ्लश आउट हो जाएगी सारी गंदगी

Mosquito Killer Tips

कॉफी पाउडर कारगर

अक्सर हमें जब रातों को देर तक जागना होता है तब हम कॉफी का सहारा लेते हैं। कॉफी पीने से नींद उड़ जाती है। ये कॉफी नींद के साथ- साथ आपके घर से मच्छरों को भी भगाने में कारगर है। इसके लिए आपको करना ये है कि कॉफी पाउडर को पानी में छिड़क देना है। इससे उसमें मच्छर के लार्वे नहीं पनपते हैं।

अंडे का कैरेट करेगा कमाल

कई बार आपने देखा होगा कि दुकानों के बाहर अंडे के कैरेट को दुकानदार जला कर रखते हैं। इसके पीछे का कारण है मच्छर। इसके धुएं से मच्छर कोसों दूर भागते हैं। इसके लिए करना ये है कि  घर में 1-2 चम्मच कॉफी को अंडे के कैरेट में रखकर उसे जला देना है। तो मच्छर आपके घर की ओर मुड़कर भी नहीं देखेंगे।

लहसुन करेगा मच्छरों पर हमला

लहसुन को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसका इस्तेमाल खाने पीने में किया जाता है। इसके साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल, जोड़ों के दर्द को भगाने का काम करता है। सेहत के साथ- साथ ये घर का भी ख्याल रखता है। जी हां आपके घर से मच्छर को एक मिनट में भगा देगा। अगर आप लहसुन की कुछ कलियों को कुचकर पानी में उबाल लेते हैं। इसके बाद इस पानी को स्प्रे बोतल में डालकर घर में छिड़काव करेंगे तो मच्छर भाग जाएंगे।

लौंग और नींबू

अगर लौंग और नींबू आपके लिए दवा हैं तो मच्छरों के लिए जहर है। इसे मच्छरों को भगाने का एक बेहतरीन घरेलू उपाय माना जाता है। असल में मच्छर इसकी स्मेल को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। स्मेल के कारण मच्छर मर जाते हैं। इसके लिए आपको नींबू को स्लाइस में काट लेना है और उसमें 4-5 लौंग लगाकर घर के कोनों में रख देना है।

एप्पल विनेगर

जान लें कि एप्पल विनेगर खाने में तो इस्तेमाल किया जाता है साथ ही यह मच्छर भगाने में कारगर है। इसे स्प्रे बोतल में पानी के साथ बराबर मात्रा में मिला लें। इसकी तेज गंध मच्छर को मार गिराती है।

Also Read:-

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue