Hindi News / Lifestyle Fashion / Most Luxurious Hotel Of Udaipur City Palace That Costs Seven Lakh For A Day India News

Udaipur Hotel: उदयपुर के इस होटल में एक दिन रुकने में खर्च होते है लाखों रुपये, जानें क्या है इसकी खासियत-Indianews

India News (इंडिया न्यूज),Udaipur Hotel: उदयपुर शहर अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहां के लग्जरी होटल भी अपनी एक खास पहचान रखते हैं। इन खास होटलों में ठहरना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन बजट के चलते कई बार इन होटलों में ठहरना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Udaipur Hotel: उदयपुर शहर अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहां के लग्जरी होटल भी अपनी एक खास पहचान रखते हैं। इन खास होटलों में ठहरना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन बजट के चलते कई बार इन होटलों में ठहरना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी इन खास होटलों में गर्मियों की छुट्टियां बिताना चाहते हैं। तो यह समय आपके लिए सबसे अच्छा है, क्योंकि इन दिनों यहां के लग्जरी होटलों का किराया भी थोड़ा कम हो जाता है। यहां आने वाले सभी पर्यटकों को कई तरह के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।

उदयपुर का होटल व्यवसाय काफी अच्छा चल रहा है। हालांकि गर्मियों के चलते इन होटलों के किराए पर काफी असर पड़ता है। इसका मुख्य कारण विदेशी पर्यटक हैं, जिसके चलते यहां का किराया हमेशा ज्यादा रहता है। लेकिन गर्मियों के मौसम के चलते यहां विदेशी पर्यटक आते हैं, इसलिए यहां के सभी होटलों का किराया कम हो जाता है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि उदयपुर के कौन से होटल सबसे महंगे और लग्जरी हैं।

नार्मल ब्लड शुगर को भी 300 पार पंहुचा देता है रात के समय आपका लाइट ऑन करके सोने की आदत, सबसे बड़ी वजह बनता है ये…?

City Palace Udaipur

फलौदी से चोखा बाजार तक, जानिए भारत के 10 प्रमुख सट्टा बाजारों के पोल परिणाम की भविष्यवाणी

उदयपुर में हैं इतने महंगे होटल

उदयपुर का सिटी पैलेस सबसे ऐतिहासिक और भव्य महल है। इसे भारत का दूसरा सबसे बड़ा महल भी माना जाता है। सबसे महंगे होटलों में से एक सिक्स सेंसेज फोर्ट है। पिछले दिसंबर में इसने 1,20,000 रुपये किराया लिया था। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यहां के महाराजा सुइट के लिए काफी पूछताछ हो रही है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये प्रति रात है। कुछ यात्री देरी से बुकिंग करते हैं और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के कारण यहां का किराया काफी बढ़ गया है।

एक दिन रुकने का इतना खर्च

उदयपुर में कई लोग खास मौकों को मनाने के लिए महलों के पास कमरे किराए पर लेते हैं। उदयपुर में रुकने के लिए सबसे महंगे होटलों के अलावा कुछ कम महंगे होटल भी हैं। सबसे मशहूर होटलों में से एक ताज फतेह प्रकाश पैलेस है। इस होटल में एक दिन रुकने का खर्च करीब 17,000 रुपये है। यह होटल सिटी पैलेस से सिर्फ 160 मीटर की दूरी पर है। एक और मशहूर होटल ताज लेक पैलेस भी है। यहां एक दिन रुकने का खर्च 27,000 रुपये है। उदयपुर के लेक रिजॉर्ट में दो रात रुकने का किराया करीब 55,000 रुपये है।

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 21 लोगों की मौत

Tags:

India newsUdaipurइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue