होम / मुंह में छाले होने पर क्या खाएं और क्या नहीं और जानिए कारण, अपनाएं यह नुस्खे

मुंह में छाले होने पर क्या खाएं और क्या नहीं और जानिए कारण, अपनाएं यह नुस्खे

Neha Goyal • LAST UPDATED : September 7, 2022, 10:19 am IST

इंडिया न्यूज़, Mouth Ulcer Treatment : मुंह में छाले होना आम बात हो गई हैं ऐसी स्वास्थ्य समस्या है जिसमें गालों के अंदर, जीभ पर या मसूड़ों के आसपास छोटी पानी की थैलियां बन जाती हैं जिनमें दर्द और जलन होती है। मुंह में छाले किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकते हैं।

वैसे तो इनके होने के मुख्य कारण पेट साफ न होना, गलत तरीके से ब्रश करना और अधिक मिर्च मसाला खाना होता है। लेकिन फिर भी यह कई अन्य कारणों से भी हो सकते हैं। कभी-कभी ये छाले इतने दर्दनाक होते हैं कि आपके लिए खाना खाना, पानी पीना, ब्रश करना और यहां तक थूक घूंटना तक मुश्किल भरा हो जाता है। यूं तो इसके लिए कई दवाएं और क्रीम भी उपलब्ध हैं और कुछ लोग घरेलू नुस्खों से भी मुंह के छालों का इलाज करते हैं। आपको घरेलू उपाए के साथ पता होना चाहिए कि मुंह में छाले होने पर आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।

मुंह में छाले होने के कारण

  • जब भी आप मुंह के अंदर किसी तेज चीज के जानें से यह बह एक कारण है।
  • पेट साफ न होने की वजह से।
  • बहुत अधिक तीखा या सूखा खाने के कारण।
  • दांतों की सड़न।
  • हार्मोनल परिवर्तन।
  • डिहाइड्रेशन की समयस्या।
  • अधिक स्मोकिंग और एल्कोहल का सेवन।

due to mouth ulcers

क्या और कैसे खाएं

1. जितना हो सके खुद को हाइड्रेट रखें। जब आपकी बॉडी हाइड्रेट होती है तो शरीर में मौजूद सभी टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और बॉडी डिटॉक्स हो जाती है।

2. मुंह में छाले होने पर हमेशा कुल्ला गुनगुना पानी से करना चाहिए। इससे खाना खाने के बाद मुंह में छिपे बैक्टीरिया भी निकल जाते हैं जिससे छाले जल्दी ठीक होते हैं।

3. आप जो भी खाएं उसे चबाकर खाएं। इससे आपके छालों में जलन नहीं होगी और फूटेंगे भी नहीं।

4. फलों या सब्जियों को मैश या ब्लेंड करने के लिए एक ब्लेंडर का उपयोग करें।

5. तरल या अर्ध-तरल पदार्थों जैसे दूध, सोया या चावल का दूध, जूस, शोरबा, सॉस, ग्रेवी, सूप, दही, या जेली जैसी नर्म चीजें खाएं।

6. हॉट, हर्बल चाय का सेवन किया जा सकता है।

मुंह में छाले होने पर इन चीजों का सेवन न करें

1. मुंह में छाले होने पर इन चीजों, जैसे-कैफीन युक्त पेय और खाद्य पदार्थ, जैसे कि कॉफी, सोडा, कोला और चॉकलेट आदि का सेवन न करें।

2. वान, हार्ड लीकर, एल्कोहल, बीयर और मिश्रित पेय के सेवन से बचें।

3. तली भुनी और मिर्च मसाले वाली चीजों का सेवन न करें।

4. मांस, कच्ची सब्जियां, रोटी, प्रोसेस्ड फूड और बेकरी आदि इन चीजों का सेवन न करें। इनसे दूर रहें।

5. धूम्रपान के साथ ही पाइप और चबाने वाले तंबाकू को सख्ती से बचें।

6. खट्टे पदार्थ जैसे टमाटर, नारंगी और नमकीन खाद्य पदार्थ के सेवन से भी बचें।

7. कुछ लोग मुंह में छाले होने पर बर्फ चबाने की सलाह देते हैं। लेकिन ऐसा न करें, इससे आपके दांत खराब हो सकते हैं।

निष्कर्ष : अगर आप मुंह में छाले होने की वजह से परेशान है तो आप इन नुस्खों को अपनाएं। ये आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे।

Disclaimer : आप इन नुस्खों को भी करें और डॉक्टर की सलाह भी लें। इन नुस्खों पर ही आधारित न रहें।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : घुटनों के कालेपन को दूर करने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्‍स

ये भी पढ़े : आंवला सेहत के लिए फायदेमंद होता है जानिए इसके फायदे

ये भी पढ़े : जिंदगी भर रहना चाहते हैं फिट और हेल्दी तो अपनायें ये आसान टिप्स

ये भी पढ़े : अगर लिवर में हो सूजन की समस्या तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

ये भी पढ़े : पेट या किडनी की पथरी से परेशान है तो आजमाएं यह असरदार घरेलू नुस्खे

ये भी पढ़े : दूध में चीनी की जगह शहद मिलाकर पीने से शारीरिक कमजोरी होती है दूर, मिलते है कई फायदे

ये भी पढ़े : गर्मियों में कैसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल, करें यह घरेलू उपाय

ये भी पढ़े : नारियल पानी पीने से सेहत को मिलते है कई ढेर सारे फायदे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

भोजपुरी एक्ट्रेस Amrita Pandey ने की खुदकुशी, निधन से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट -Indianews
Homemade Face Serum: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर इस तरीके से तैयार करें विटामिन सी सीरम -Indianews
Ileana D’Cruz ने अपने काम को लेकर किया खुलासा, इंडस्ट्री में हक मिलने पर कही ये बात -Indianews
Khalistan Slogans: ट्रूडो की मौजूदगी में लगे खालिस्तान समर्थक नारे, भारत ने किया कनाडाई राजनयिक को तलब
Priyanka Chopra ने फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी, हेड्स ऑफ स्टेट के सेट से नई सेल्फी की शेयर -Indianews
KKR vs DC Toss Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IPL 2024, KKR vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का सातवां विकेट गिरा, अक्षर पटेल 15 रन बनाकर आउट
ADVERTISEMENT