Hindi News / Lifestyle Fashion / Parenting Tips Note Down These 8 Questions Before Your Child Goes To Ptm You Will Immediately Know How Your Child Is In Studies

बच्चे के PTM में जाने से पहले नोट कर लें ये 8 सवाल, तुरंत पता चल जाएगा पढ़ाई में कैसा है आपका बच्चा

parenting tips: कुछ माता-पिता ऐसे भी होते हैं जो पीटीएम में शामिल तो ज़रूर होते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि पीटीएम में उन्हें क्या बात करनी है। वे टीचर की बात सुनते हैं। कुछ सवाल पूछते हैं। और, वापस लौट जाते हैं।

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Parenting Tips: माता-पिता के तौर पर आपने कभी न कभी पीटीएम में हिस्सा लिया होगा या जल्द ही इसमें शामिल होने की योजना बना रहे होंगे। पीटीएम का मतलब है पैरेंट्स टीचर्स मीट। यह लगभग हर स्कूल में होता है। कई माता-पिता अपने बच्चों की पीटीएम को गंभीरता से लेते हैं और इसमें शामिल होते हैं। लेकिन कुछ माता-पिता पीटीएम की ज़रूरत को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। कुछ माता-पिता ऐसे भी होते हैं जो पीटीएम में शामिल तो ज़रूर होते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि पीटीएम में उन्हें क्या बात करनी है। वे टीचर की बात सुनते हैं। कुछ सवाल पूछते हैं। और, वापस लौट जाते हैं। लौटने के बाद उन्हें पता चलता है कि वे कुछ सवाल नहीं पूछ पाए। बेहतर है कि पीटीएम में जाने से पहले जान लें कि आपको कौन से सवाल ज़रूर पूछने चाहिए, ताकि आप अपने बच्चे के बारे में जान सकें और क्लास में उसका क्या स्टैंड है। बस इन सवालों को नोट कर लें और टीचर से मिलने जाएं, फिर देखें कि कैसे आप मिनटों में पता लगा लेंगे कि आपका बच्चा पढ़ाई में कितना अच्छा है।

वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय का हादसे में हुआ निधन, PM मोदी ने जताया दुख

एक बार दही में मिलाकर खा जाइये ये चीज, राकेट की रफ़्तार से बढ़ेगा शरीर में Vitamin B12

parenting tips

एक्सपर्ट से जानें इसका सवाल

सोशल मीडिया पर पैरेंटिंग टिप्स देने वाली मां ऑन ड्यूटी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ अहम टिप्स शेयर किए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि पीटीएम में कौन से अहम सवाल पूछे जाने चाहिए। पैरेंटिंग एक्सपर्ट ने ऐसे ही आठ सवालों के बारे में बताया है। ये सवाल ऐसे हैं, जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि आपका बच्चा कक्षा में कैसे पढ़ रहा है।

  • सवाल नंबर -01- क्या मेरा बच्चा कक्षा में ध्यान से सुनता है और सक्रिय रूप से भाग लेता है?
  • सवाल नंबर -02- मेरा बच्चा किन विषयों में अच्छा है और उसे किस विषय में सुधार करना चाहिए?
  • सवाल नंबर -03- कक्षा में मेरे बच्चे का व्यवहार कैसा है? क्या वह दूसरे बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करता है या नहीं?
  • सवाल नंबर -04- मेरा बच्चा किन पाठ्येतर गतिविधियों में रुचि लेता है?
  • सवाल नंबर -05- क्या वह कक्षा में अपने सामान की देखभाल कर पाता है या नहीं?
  • सवाल नंबर -06- हम अभिभावक अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति में कैसे मदद कर सकते हैं?
  • सवाल नंबर -07- क्या हमें अपने बच्चे के लिए अतिरिक्त ट्यूटर रखना चाहिए?
  • सवाल नंबर -08- अगर मेरे बच्चे के बारे में कुछ ऐसा है जो मुझे जानना चाहिए, तो कृपया मुझे बताएं।

क्यों जरुरी है ऐसे सवाल?

हर अभिभावक को पीटीएम में ये सवाल पूछने चाहिए। पेरेंटिंग एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन सवालों से माता-पिता अपने बच्चों के व्यवहार और पसंद के बारे में बहुत कुछ जान पाएंगे। आपको बता दें कि हर स्कूल में परीक्षा से पहले और बाद में पीटीएम होती है। जिसमें सभी शिक्षक मौजूद रहते हैं। इस मीटिंग में माता-पिता बच्चे से जुड़ी सभी जानकारियां ले सकते हैं।

पाकिस्तान में शुरु होने से पहले ही लूट गया मॉल! सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEO

Tags:

indianewsLifestyleParenting Tipstrending News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue