India News (इंडिया न्यूज़), Pigmentation Remedies at Home: बढ़ती उम्र या बदलती लाइफस्टाइल के कारण चेहरे पर झाइयां हो सकती हैं। महिलाएं इसे ढकने के लिए महंगे-महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इनमें मौजूद केमिकल स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर भी आप पिगमेंटेशन से राहत पा सकते हैं। अगर घर पर नेचुरल स्किन केयर लोशन या फेस मास्क तैयार किया जाए, तो वो हमारे स्किन के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन होगा। तो यहां जानिए घर पर तैयार होने वाले स्किन केयर लोशन के बारे में। इसके अलावा झाइयां, दाग-धब्बों और झुर्रियों से छूटकारा पाने के कुछ आसान घरेलू उपाय।

कच्ची हल्दी का पेस्ट

चेहरे की झाइयों से छूटकारा पाना चाहते हैं, तो कच्ची हल्दी के पेस्ट को कॉटन बॉल की मदद से इफेक्टिव एरिया पर लगाएं और बीस से पच्चीस मिनट बाद धो लें। कुछ दिनों के नियमित इस्तेमाल से बेहतर परिणाम मिलता है।

ऑरेंज का छिलका और गुलाब जल

ऑरेंज के छिलके का पेस्ट बना लें इसमें थोडा-सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें, आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।

तुलसी के पत्ते और नींबू का रस

चेहरे की झाइयों को खत्म करने के लिए तुलसी के पत्तो को पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाकर इस पेस्ट को पंद्रह से बीस मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें।

आलू के स्लाइस

आलू के स्लाइस काटकर इसे झाइयों वाले स्थान पर लगाएं और कुछ देर बाद इन्हें हटा लें। ऐसा लगातार दस दिनों तक करने से झाइयां दूर हो सकती है।

पार्सले

इसमें मौजूद विटामिन-सी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण स्किन के दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं। इसके लिए आप पार्सल की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।

 

Read Also: