Acne Problem: चेहरे पर मुंहासे आना मतलब सुदरंता कम कर देना होता है। मुंहासे हमारे गलत खानपान की वजह से भी निकल सकते हैं। वहीं, अगर इन मुंहासे के चेहरे पर दाग रह जाएं तो स्किन और खराब लगने लगती है। ऐसे में स्किन पर लगाने वाली क्रीम और आपका खानपान बिल्कुल सही होना चाहिए। कुछ लोग मुंहासों को छेड़ कर अपना चेहरा खुद ही खराब कर लेते हैं। नाखूनों से मुंहासों को फोड़ना या फिर नोंचना आपको भारी पड़ सकता है। ऐसा करने से आपको स्किन से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है।
अगर आप मुंहासों को नेचुरली होने देते हैं तो ऐसे में स्किन पर दाग रह जाने के आसार बहुत ही कम रह जाते हैं। वहीं, आपको स्किन से संबंधित कोई बीमारी होने का भी खतरा भी नहीं रहता है। ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि नाखूनों से मुंहासे को नोंचने से और भी मुंहासे निकल आते है। क्योंकि जब मुंहासे से निकलने वाला पस आपकी त्वचा पर लगता है तो उस जगह पर मुंहासे आने का खतरा बन जाता है। इसके अलावा जब आप ज्यादा मेकअप या को लोकल मेकअप का इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपकी स्किन वो झेल नहीं पाती है और आपको मुंहासे निकल आते हैं।
आपको बता दें कि मुंहासे को फोड़ने से स्किन में इंफेक्शन होने का भी खतरा बढ़ जाता है। जब आप हाथों से इन्हें छूते है या गलत ढंग से छेड़ते है तो स्किन पर इसके निशान भी रह जाते हैं.
ऐसे में अगर आपको चेहरे पर या कहीं भी मुंहासे निकलते हैं तो उसको छूने का प्रयास न करें। वह अपने आप ही कुछ दिनों में सही हो जाएगा। इसके अलावा बाहर का तला-भूना भी खाने से बचें। सभी की त्वचा अलग-अलग प्रकार की होती है किसी की ऑयली, ड्राई या सेंसिटिव होती है। आपको अगर चेहरे पर ज्यादा मुंहासे आते हैं तो ऐसे में आप डॉक्टर से एक बार सलाह जरुर लें।
Also Read: रोजाना एक अंडे का सेवन आपको बीमारियों से रखेगा दूर, आज ही अपनी डायट में करें शामिल
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…