Hindi News / Lifestyle Fashion / Pre Wedding Location Do Visit Varanasi Lucknow Agra Taj Mahal Places In Up For Pre Wedding Shoot Everyone Will Praise The Location

Pre Wedding Location: प्री वेडिंग शूट के लिए यूपी की इन जगहों पर जरूर करें विजिट, हर कोई करेगा लोकेशन की तारिफ

Pre Wedding Location: प्री वेडिंग शूट के लिए यूपी की इन जगहों पर जरूर करें विजिट,हर कोई करेगा लोकेशन की तारिफ।Pre Wedding Location Do visit varanasi lucknow agra taj mahal places in UP for pre wedding shoot everyone will praise the location-IndiaNews

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Pre Wedding Location: शादी में लड़का-लड़की के कई अरमान होते हैं कि शादी में हम यह कपड़े पहनेगें इस तरह से तैयार होगें न जाने क्या-क्या। ऐसी ही एक और चाहत होती है की शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट करवाने की। हर कपल शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाने के बारे में सोचता। अगर आप की भी जल्दी है शादी होने वाली है और आप प्री-वेडिंग फोटोशूट कराने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको कुछ ऐसी लोकेशन के बारे में बताने जा रहें है, जहां पर आप आसानी से प्री-वेडिंग शूट करवा सकते हैं। यहां पर आपकी तस्वीरें इतनी प्यारी लगेंगी कि हर कोई इन तस्वीरों को देखकर आपसे पूछेगा कि आपने प्री-वेडिंग शूट कहां पर करवाया। आइए जानते हैं उन लोकेशन के बारे में।

वाराणसी और रामनगर किला

वाराणसी में घाट के किनारे उगते सुरज के साथ फोटो शूट करवाने का मजा ही अलग होता है। यहां पर आप प्री-वेडिंग शूट करवा सकते हैं। प्री-वेडिंग शूट करवाने के लिए आप ट्रेडिशनल आउटफिट चुन सकते हैं, इसमें आपकी तस्वीरें बहुत अच्छी आएंगी। यहां आप घाट पर नाव में बैठकर भी प्री-वेडिंग शूट करवा सकते हैं। इसके अलावा वाराणसी का रामनगर किला भी प्री-वेडिंग शूट के लिए काफी फेमस है।

गर्मियों में आपके शरीर के लिए जहर बन जाएंगी ये सब्जियां जो इनके संग कर ली ये गलतियां, एनर्जी के नाम पर बचेगा ठेंगा!

लखनऊ में रूमी गेट और इमामबाड़ा

नवाबों की नगरी लखनऊ में कई ऐसी कई जगहें हैं। जहां आप प्री-वेडिंग शूट करवा सकते हैं। लखनऊ में इमामबाड़ा एक टूरिस्ट प्लेस है, जहां आप प्री-वेडिंग शूट करवा सकते हैं। इसके अलावा आप लखनऊ के रूमी गेट पर भी फोटोशूट करवा सकते हैं, यहां आपकी बहुत ही अच्ची तस्वीरें आएंगी।

क्या आपके लिए भी पुरानी पड़ी चीजों को फेंकना होता हैं मुश्किल? सावधान इस बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं आप!

आगरा का ताजमहल और किला

अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, तो ये लोकेशन आपके लिए काफी पास होगी। लेकिन अगर आप किसी दूसरे राज्य से हैं, तो आप इन जगहों पर आकर प्री-वेडिंग शूट करवा सकते हैं। आगरा में प्री-वेडिंग शूट की बात करें, तो प्री-वेडिंग शूट के लिए आगरा का ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है। प्री-वेडिंग शूट के लिए ये सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ताज के अलावा आगरा का किला भी प्री-वेडिंग शूट के लिए सबसे अच्छा कहा जाता है। इस ऐतिहासिक किले में आप खूबसूरत ड्रेस पहनकर प्री-वेडिंग शूट करवा सकते हैं।

झांसी का सुकमा दुकामा बांध

प्री-वेडिंग शूट के लिए खूबसूरत लोकेशन झांसी का दुकामा बांध आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां आप प्रकृति का लुत्फ उठा सकते हैं और खूबसूरत तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। ये सभी लोकेशन आपके फ्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट हैं। यहां फोटो क्लिक करने पर आपकी तस्वीर बेहद खूबसूरत आएगी। यहां आप प्रकृति और ऐतिहासिक इमारतों के साथ प्री-वेडिंग शूट करवा सकते हैं।

शादी में मिले ये संकेत तो हो जाएं सावधान, रिश्ता टूटने का है इशारा

Tags:

agraIndia newsLucknowPre Weddingtaj mahalVaranasiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue