Hindi News / Lifestyle Fashion / Pre Wedding Photoshoot If You Want To Make Your Pre Wedding Photoshoot Memorable Then Explore These Locations In Delhi

Pre Wedding Photoshoot: प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना चाहते हैं यादगार, तो दिल्ली की इन लोकेशन्स को करें एक्सप्लोर

India News (इंडिया न्यूज़), Pre Wedding Photoshoot: शादी हर किसी की लाइफ का सबसे खूबसूरत पल होता है, जिसे यादगार और स्पेशल बनाने के लिए कपल्स हर मुमकिन कोशिश करते हैं। ऐसे में शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट कपल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है। इन दिनों प्री-वेडिंग फोटोशूट का चलन इतना ज़्यादा बढ़ गया […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Pre Wedding Photoshoot: शादी हर किसी की लाइफ का सबसे खूबसूरत पल होता है, जिसे यादगार और स्पेशल बनाने के लिए कपल्स हर मुमकिन कोशिश करते हैं। ऐसे में शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट कपल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है। इन दिनों प्री-वेडिंग फोटोशूट का चलन इतना ज़्यादा बढ़ गया है कि इसके लिए अब अलग-अलग लोकेशंस भी बना दी गई हैं। कई कपल्स तो प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए किसी दूसरे राज्य या विदेश तक पहुंच जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि ‘एक खूबसूरत तस्वीर जीवन भर हजारों शब्दों को ज़ाहिर करती है’। तो अगर आप भी दिल्ली में प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट और खूबसबरत लोकेशन की तलाश में हैं तो यहां ज़रूर जाइये।

बेस्ट फोटोशूट लोकेशन्स

  • हौज़ खास विलेज

 हौज़ खास विलेज दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित स्थानों में से एक हैं। साउथ दिल्ली में स्थित हौज खास विलेज बेहद खूबसूरत जगह और यहां पर फोर्ट और झीलों के बीच फोटोशूट कराने का ऑप्शन बेस्ट है। यहां पर कई ऐसी लोकेशन भी हैं जो आपके प्री-वेडिंग शूट को बेहद खास बना देंगी। 

गर्मियों में आपके शरीर के लिए जहर बन जाएंगी ये सब्जियां जो इनके संग कर ली ये गलतियां, एनर्जी के नाम पर बचेगा ठेंगा!

couple photoshoot

Hauz Khas Village

Hauz Khas Village

  • ओखला पक्षी अभयारण्य 

यदि आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जो शांत हो, तो ओखला पक्षी अभयारण्य आपके लिए बिलकुल सही जगह रहेगी। यह अद्भुद अभयारण्य नोएडा में यमुना नदी के तट पर स्थित है और चार वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। यह प्रकृति की गोद में आराम करते हुए कुछ सबसे भव्य और विदेशी पक्षियों का घर है। इन पक्षियों के बीच फोटोशूट करने पर फोटो तो अच्छी आएंगी ही साथ ही ऐसी जगह पर आपका दिल भी बहुत खुश हो जाएगा। इस अभयारण्य का हर स्थान आपकी शादी से पहले की तस्वीरों को स्वर्ग की सैर जैसा बना देगा।

ओखला पक्षी अभयारण्य 

ओखला पक्षी अभयारण्य 

  • पुराना किला

भारत के सबसे पुराने किलों में से एक, पुराना किला। जो पुराने भारत के भव्य आकर्षण को दर्शाता है। यह जगह अपनी खूबसूरती और पुरानी इमारतों के लिए प्रसिद्ध है और ज़्यादातर कपल्स यहाँ फोटोशूट कराना पसंद करते हैं। यहाँ का प्रवेश शुल्क नाममात्र है और बगीचों का खूबसूरती से रखरखाव किया गया है, जो निश्चित रूप से आपकी तस्वीरों में चार चाँद लगा देगा।

Purana Qila

Purana Qila

  • अग्रसेन की बावली

अग्रसेन की बावली कनॉट प्लेस के पास स्थित है और इसकी देखभाल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा होती है। यह दिल्ली में प्री-वेडिंग शूट के लिए सबसे अनोखी और असामान्य जगहों में से एक है। अग्रसेन की बावली दिल्ली के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में से एक है। लाल बलुआ पत्थर से बनी इस बावली की खूबसूरती आपके फोटोशूट में चार-चांद लगा देगी।

अग्रसेन की बावली

अग्रसेन की बावली

  • यमुना घाट

यहां आप सफेद नदी के रेत पर फोटो खिंचवाने की अपनी कल्पना को पूरा कर सकते हैं। यमुना घाट पर आपको फोटोशूट कराना हो तो सूर्योदय के समय ही यहाँ पहुंचे। जब पानी सूर्यास्त के रंगों के साथ मिश्रित होता है तो इस घाट की ख़ूबसूरती और बढ़ जाती है। हालाँकि यह साइट धार्मिक पूजा के लिए लोकप्रिय है, लेकिन इसे दिल्ली में प्री-वेडिंग शूट के लिए एक साइट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।

यमुना घाट

यमुना घाट

  • लोधी गार्डन

यह जगह चारो तरफ से हरियाली से घिरी है। इस जगह का बगीचा और यहा की संरचनाएँ मन और आत्मा को मोह लेती है। इसलिए यह एक जोड़े के लिए प्रकृति की गोद में फोटो खिंचवाने के लिए बेस्ट जगह है। लोधी गार्डन न केवल एक पक्षी अभयारण्य है बल्कि ऐतिहासिक कब्रों वाला स्थान भी है। तो अगर आप प्री-वेडिंग शूट के लिए किसी हरी-भरी जगह की तलाश में हैं तो लोधी गार्डन आपके लिए परफेक्ट लोकेशन है।

लोधी गार्डन

लोधी गार्डन

  • कमला नेहरू रिज

कमला नेहरू रिज सिविल लाइन्स की तरफ है। ये एक गार्डन है जहां पर कई लोग घूमने फिरने के लिए आते हैं। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपके फोटोशूट में चार चांद लगा देगी।

Kamla Nehru Ridge

Kamla Nehru Ridge

Also read:- 

Tags:

DelhiIndiaIndia newsPre Wedding
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue