संबंधित खबरें
टीवी की इस हसिना का फिट रहने के पिछे का ये है राज, बिना चीनी और शहद मिठे का ऐसे उठाती हैं आनंद!
सैकड़ों कीड़ों की जान लेकर बनती है ये लाखों में मिलने वाली साड़ी, तैयार होने की प्रक्रिया जान मचल जाएगा जी!
क्या आपकी भी नाक का मांस गया है बढ़? सर्दी आते ही इस समस्या से जुंझ रहे है आप भी, करें ये काम 10 दिन में ठीक हो जाएगी बढ़ी हुई हड्डी
नसों में बढ़ाना है खून, पीरियड्स का फ्लो करना है ठीक…10 रुपए बंच में मिलने वाली ये चीज शरीर के लिए नहीं है किसी रामबाण से कम, ब्लड प्रेशर भी करती है कंट्रोल
50 की उम्र में भी 25 लगती हैं बॉलीबुड की ये हसीना, जानें कैसे मैंटेन करती हैं फिगर?
शरीर को सर्द हवाओं में ऐसे रखें गर्म, अगर कर लिया इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल, ठिठुरन भाग जाएगी कोसो दूर
India News (इंडिया न्यूज़), Promise Day 2024, दिल्ली: वैलेंटाइन डे का हर दिन काफी खास होता है। इसमें 11 फरवरी को आने वाला प्रॉमिस डे भी काफी खास माना जाता है। लव बर्ड्स के लिए यह दिन वादी वाला दिन होता है। जिसमें पार्टनर्स एक दूसरे से अपने प्यार और आने वाले समय के लिए वादा करते हैं। ऐसे में आपको अपने रिलेशनशिप में यह वादा जरूर करना चाहिए।
भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको अपने पार्टनर से वादा करना चाहिए कि आप उनके हमेशा रिस्पेक्ट करेंगे और उन्हें बराबर समय देंगे।
रिलेशनशिप में कई बार पार्टनर एक दूसरे को अपने अनुसार डालने की कोशिश करते हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है। आपको अपने पार्टनर को उसी तरह एक्सेप्ट करना चाहिए जिस तरह वह है। तो आप इस प्रॉमिस डे पर यह प्रॉमिस कर सकते हैं कि आप उन्हें इस तरह पसंद करेंगे जैसे वह है।
इस खास दिन पर आप अपने पार्टनर से यह वादा कर सकते हैं कि आप उनसे कभी कोई बात नहीं छुपाएंगे और ना हीं झूठ बोलेंगे। आप ऐसी कोई बात नहीं करेंगे। जिससे आपका रिश्ता कमजोर हो।
जब झगड़ा होता है तो कई बार रिश्ता ढीला पड़ जाता है। तो आप अपने पार्टनर से यह वादा कर सकते हैं कि आप झगड़ा कम से काम करेंगे और अगर होता भी है तो उसका असर अपने रिश्ते पर नहीं पड़ने देंगे। छोटे-मोटी बातों को आप इग्नोर करते हुए अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे।
आपको अपने पार्टनर को इस चीज के लिए भी हमेशा कहना चाहिए कि आप उनके सपनों के लिए उन्हें मोटिवेट करेंगे, ताकि वह आगे जो भी करना चाहते हैं। उसे पूरा करें और उसमें आप उनके साथ देंगे।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.