संबंधित खबरें
टीवी की इस हसिना का फिट रहने के पिछे का ये है राज, बिना चीनी और शहद मिठे का ऐसे उठाती हैं आनंद!
सैकड़ों कीड़ों की जान लेकर बनती है ये लाखों में मिलने वाली साड़ी, तैयार होने की प्रक्रिया जान मचल जाएगा जी!
क्या आपकी भी नाक का मांस गया है बढ़? सर्दी आते ही इस समस्या से जुंझ रहे है आप भी, करें ये काम 10 दिन में ठीक हो जाएगी बढ़ी हुई हड्डी
नसों में बढ़ाना है खून, पीरियड्स का फ्लो करना है ठीक…10 रुपए बंच में मिलने वाली ये चीज शरीर के लिए नहीं है किसी रामबाण से कम, ब्लड प्रेशर भी करती है कंट्रोल
50 की उम्र में भी 25 लगती हैं बॉलीबुड की ये हसीना, जानें कैसे मैंटेन करती हैं फिगर?
शरीर को सर्द हवाओं में ऐसे रखें गर्म, अगर कर लिया इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल, ठिठुरन भाग जाएगी कोसो दूर
India News (इंडिया न्यूज़), Relationship Tips, दिल्ली: किसी भी रिश्ते में सबसे जरूरी होता है प्यार किसी रिश्ते को सफल करने के लिए आपको प्यार के साथ विश्वास का बैलेंस बनाकर रखना होता है, लेकिन कई बार कुछ रिश्तो में मतभेद काफी बढ़ जाते हैं। बिगड़ी हुई बात धीरे-धीरे दूरियां बढ़ने लगती है और रिलेशन को आगे बढ़ाने के लिए प्यार जैसी चीज खत्म होने लगती है।
लड़ाई झगड़े तो वैसे हर कपल के बीच होते हैं लेकिन कुछ टॉक्सिक रिलेशनशिप ऐसे होते हैं। जिनमें लड़ाई झगड़ों का कोई मतलब नहीं होता लेकिन कंट्रोलिंग पार्टनर की वजह से वह झगड़ा बढ़ते जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी एक रिश्ते में है तो जान लेकर टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहना क्या होता है?
अगर आपके रिश्ते के अंदर हर एक छोटी बात पर लड़ाई होती है। खासकर शादी के बाद मतभेद हद से ज्यादा बढ़ जाते हैं, समय बीतने के बाद भी हर छोटी बात पर झगड़ा होते हैं। तो आप एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में फंस चुके हैं। जिसमें आप अपने पार्टनर की भावनाओं को समझे बना उन्हें अपने शब्दों से आहत करते हैं। इसमें लड़ाई काफी छोटी होती है लेकिन अगर यही लड़ाइयां काफी ज्यादा लंबी चलने लगे तो यह ठीक सूचना नहीं है। Relationship Tips
एक रिश्ते में लड़का हो या लड़की शक करने की आदत लोगों को लग जाती है। इसमें पार्टनर एक दूसरे पर हद से ज्यादा शक करते हैं और उन्हें हर एक बात पर झूठा ठहरने लगते हैं। यह भी टॉक्सिक रिलेशनशिप का एक संकेत है। ऐसे रिश्तों में आजादी और खुशी दोनों ही छीन सकती है इसलिए समय रहते चीजों को ठीक करना बहुत जरूरी है।
टॉक्सिक रिलेशनशिप का एक संकेत यह भी है कि आपका पार्टनर आपको इमोशनल करके अपनी बातें मानवता है। ऐसे रिश्तों में सामने वाला प्यार के वादे कर आपको कमजोर करते हुए अपनी बातों के लिए हां करवाने लगता है। जो किसी भी तरीके से सही नहीं है।
अगर आपका रिश्ता भी टॉक्सिक हो चुका है। तो इसे रिश्ते से जितना जल्दी बाहर निकला जाए उतना बेहतर है। आप इसे जल्द से जल्द बाहर निकले, रिश्ता तोड़ने के लिए कोई बहाना ना दे साफ-साफ बातों को सामने रखें। अगर आपका रिश्ता संभाल सकता है तो उसे संभालने की कोशिश जरूर करें, लेकिन अगर उसकी संभालने की कोई गुंजाइश नहीं है। तो जल्द से जल्द उसे रिश्ते से बाहर निकल जाए।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.