संबंधित खबरें
इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन, मरते दम तक नहीं पकड़ पाएगी शरीर को कोई बीमारी, जानें सही तरीका!
डॉक्टरों की भी हुई बोलती बंद…बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख नहीं होगा आंखों पर यकीन, जानें बनाने का तरीका?
मुग़ल सल्तनत की वो सबसे अय्याश और महंगी शादी जिसके लिए खोल दिए गए थे सभी खजाने, लेकिन फिर भी रह गई थी वो एक कमी?
क्या इस सर्दी में आपके भी पैर की नस पर चढ़ जाती है नस? तुरंत कर लीजियेगा ये उपाय मिनटों में मिल जाएगा आराम
भरी जवानी में आया बुढ़ापा, मिलेनियल से भी ज्यादा उम्र के दिखने लगे Gen Z ? पीछे की वजह जान उड़ जाएगा होश
पेट की गैस, गंदगी और शरीर की बढ़ती चर्बी को ऐसे नोच फेकेगा ये 1 देसी नुस्खा, कि खुद भी यकीन करना हो जाएगा मुश्किल!
India News ( इंडिया न्यूज़ ), Sanya Malhotra, दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा इन दोनों फिल्मों से सभी को हैरान कर रही है। लगातार अपने अलग किरदारों की वजह से वह लोगों के बीच पसंद बनते जा रहे हैं। ऐसे में सान्या ने अपने फैशन सेंस से भी लोगों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करना शुरू कर दिया है। जिसमें उनकी बहन की शादी की कुछ पल भी शामिल जो एक्ट्रेस के लिए उनके फैशन शो की तरह बना थे।
सान्या मल्होत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम पर कई तरह के फैशन से जुड़ी तस्वीरें डाली। अपनी रीसेंट वीडियो में एक्ट्रेस को पर्पल कलर के सूट में डांस करते हुए देखा गया। जिससे वह फैशन स्टैंडर्ड को सेट कर रही थी। सान्या ने वेलवेट फैब्रिक का लग्जरियस V नेक कुर्ता पहना हुआ था। जिसके साथ गोल्डन लेस बॉर्डर्स वाला दुपट्टा था। वही अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने मेकअप को भी ऑन पॉइंट रखा। जिसमें विंक लाइनर, पिंक लिप्स, परफेक्ट आइब्रोज और गालों पर ब्लस के साथ तैयारी पुरी की गई थी। Sanya Malhotra
View this post on Instagram
इसके साथ ही अपनी बहन शगुन मल्होत्रा की हल्दी पर भी सान्या मल्होत्रा को काफी खूबसूरत येलो कलर के लहंगा में देखा गया। जो किसी भी फेस्टिवल और शादियों के लिए परफेक्ट मल्टी कलर हो सकता है। उनकी ड्रेस की बात करें तो वह वाइब्रेट मल्टी कलर फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाली लहंगा था। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। सान्या ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना था। साथ ही लंबे झुमको से अपने आप को सजाया था वही उनके हेयर स्टाइल ने एक स्टेटमेंट सेट करते हुए उनके लुक को कंप्लीमेंट किया जब उन्होंने लंबी सी चोटी बंधी।
View this post on Instagram
इसके अलावा सान्या की गोल्डन साड़ी ने भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। एक्ट्रेस ने गोल्डन साड़ी को कैरी करने के लिए गोल्डन नेकलेस, इयररिंग्स और बैंगल्स को भी कैरी किया था। साथ ही मैसी बन से अपने लुक को कंप्लीट करते हुए मेकअप पर ध्यान दिया। जिसमें उन्होंने स्मोकी आईज के साथ न्यूड मेकअप को रखा।
View this post on Instagram
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.