Hindi News / Lifestyle Fashion / Silver Separation Why Is Its Craze Increasing All Over The World

क्या हैं ये ‘सिल्वर सेपरेशन’? दुनियाभर में क्यों बढ़ रहा है इसका क्रेज़!

क्या हैं ये ‘सिल्वर सेपरेशन’? दुनियाभर में क्यों बढ़ रहा है इसका क्रेज़, silver separation Why is its craze increasing all over the world-IndiaNews

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Silver Separation: पहले रिश्ते कितने खास और अनमोल हुआ करते थे हेना? लेकिन आज कल तो मानो रिश्तो में से प्यार, भरोसा, उम्मीद तो कहीं खो सी गई हैं। एक दौर था जब लोग मरते मर जाते थे लेकिन तलाक का नाम भी सुनने तक नहीं मिलता था तो वही आजकल के योंग्सटर्स में तलाक तो मानो खेल सा हो बैठा हैं।

चलिए युवाओ तक तो फिर भी ठीक था लेकिन आजकल तो जिनकी शादी को 25 साल हो चुकें हैं, जिनकी उम्र तक 50 साल हो गई हैं वो लोग तक तलाक की राह चुनना ज़्यादा बेहतर समझ रहे हैं। इसी को लेकर एक नाम भी निकलता हैं जिसे कहते हैं ‘सिल्वर सेपरेशन’, सिल्वर सेपरेशन’ एक ऐसा ट्रेंड है जिसमें उम्रदराज (50 वर्ष और उससे अधिक) जोड़े तलाक ले रहे हैं या अलग हो रहे हैं। इस ट्रेंड के बढ़ने के कई कारण हैं:

शरीर के इन हिस्सों में होने वाली जकड़न देती है High Cholesterol का संकेत, लेकिन ये 1 हिस्सा तो कर देता है सब साफ़

लाइफस्टाइल में बदलाव:

लोग अब अधिक समय तक जीवित रह रहे हैं और स्वस्थ रह रहे हैं। इससे उन्हें लगता है कि वे अपनी जिंदगी को नए तरीके से जी सकते हैं और अपने लिए कुछ नया कर सकते हैं।

कैसे अंतरिक्ष में महिला एस्ट्रोनॉट्स करती हैं अपने पीरियड्स मैनेज?

व्यक्तिगत स्वतंत्रता:

उम्र के इस पड़ाव पर लोग खुद को बेहतर समझते हैं और अपनी इच्छाओं और जरूरतों को पहचानते हैं। अगर वे अपने रिश्ते में खुश नहीं हैं, तो वे अलग होने का निर्णय लेते हैं।

सामाजिक मान्यताओं में बदलाव:

तलाक अब उतना बड़ा कलंक नहीं माना जाता जितना पहले था। समाज अब इसे व्यक्तिगत निर्णय और खुशहाल जीवन के लिए जरूरी मानता है।

बच्चों की जिम्मेदारियों का कम होना:

इस उम्र तक आते-आते बच्चों की परवरिश और उनकी जिम्मेदारियां कम हो जाती हैं। इससे लोग अपने जीवन को नई दिशा में ले जाने का निर्णय लेते हैं।

कम या ज्यादा खाने से वजन का नहीं हैं कोई भी मतलब, कहीं आप भी तो पतला होने के लिए नहीं कर रहे ये गलतियां?

आर्थिक स्वतंत्रता:

इस उम्र में लोग आर्थिक रूप से स्थिर होते हैं और अपने जीवनसाथी से अलग होकर भी जीवन जीने में सक्षम होते हैं।

आत्म-प्राप्ति की खोज:

इस उम्र में लोग अपने जीवन के अर्थ और उद्देश्य की खोज में होते हैं। अगर उन्हें लगता है कि उनका रिश्ता उन्हें इस खोज में बाधित कर रहा है, तो वे अलग होने का निर्णय लेते हैं।

आखिर क्या है ये ‘बर्ड टेस्ट’, क्यों यंगस्टर्स इसकी तरफ हो रहे हैं इतने आकर्षित?

‘सिल्वर सेपरेशन’ का क्रेज दुनियाभर में बढ़ रहा है क्योंकि लोग अब अपने जीवन को अधिक स्वतंत्र और खुशहाल तरीके से जीना चाहते हैं। यह ट्रेंड यह दर्शाता है कि खुशी और संतोष किसी भी उम्र में महत्वपूर्ण हैं और इसके लिए कोई भी कदम उठाना गलत नहीं है।

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

indianewslatest india newsLifestyle & FashionLifestyle KhabarLifestyle KhabareinLifestyle NewsLifestyle ReportLifestyle Updatesrelationship adviceRelationship Issuestoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue