Hindi News / Lifestyle Fashion / Summer Skin Care If You Are Troubled By Tanning In Summer Then Use Roasted Turmeric

Summer Skin Care: गर्मियों में टैनिंग से हो गए है परेशान, तो भूनी हल्दी का करें इस्तेमाल

India News (इंडिया न्यूज), Summer Skin Care: गर्मियों के दिनों में धूप में बाहर जाने के कारण बॉडी पर टैनिंग की समस्या हो जाती है। जिसकी वजह से चेहरा डल और काला नजर आने लगता है अगर धूप के चलते आपकी भी स्किन का बुरा हाल हो गया है तो हमारे पास आपके लिए एक दादी-नानी […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Summer Skin Care: गर्मियों के दिनों में धूप में बाहर जाने के कारण बॉडी पर टैनिंग की समस्या हो जाती है। जिसकी वजह से चेहरा डल और काला नजर आने लगता है अगर धूप के चलते आपकी भी स्किन का बुरा हाल हो गया है तो हमारे पास आपके लिए एक दादी-नानी वाला नुस्का है। जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा की अनइवन टोन इवन हो जाएगी। ये केमिकल फ्री होने के वजह से स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं इसके अलावा त्वचा से जुड़ी और भी समस्याओं को दूर कर देते हैं। चलिए जानते इसके बारे में-

ऐसे तैयार करें रोस्टेड हल्दी

  • एक पैन या तवे को गैस पर रखें।
  • अब इसे धीमी आंच पर रखें और इसमें हल्दी के पाउडर को डालें।
  • अब धीमीं आंच कर इसे चलाते रहें।
  • जब ये गहरे रंग का होने लगे और इससे खुशबू आने लगे तो इसे एक कटोरी में निकाल लीजिए।

ऐसे बनाए स्क्रब 

  • स्क्रब बनाने के लिए कटोरी में हल्दी के साथ दूध मिलाएं इस पेस्ट में शहद भी डालें।
  • अब इसे अच्छी तरह से फेट लें और पेस्ट बना लें। अब सन टैनिंग वाली जगह पर इसका इस्तेमाल करें।
  • जहां कहीं भी सन टैनिंग हुआ है वहां पर पेस्ट को लगाएं और हल्के हाथों से इसे स्किन पर स्क्रब करें।
  • 5 मिनट के बाद चेहरा और स्किन को ठंडे पानी से धोलें।

ये भी पढ़ें- Benefits Of Honey Garlic: खाली पेट करें शहद और लहसुन का सेवन, मिलेंगे अचूक फायदे

Summer Skin Care: गर्मियों में टैनिंग से हो गए है परेशान, तो भूनी हल्दी का करें इस्तेमाल

India News

Tags:

Tan Removal Face Pack

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT