संबंधित खबरें
टीवी की इस हसिना का फिट रहने के पिछे का ये है राज, बिना चीनी और शहद मिठे का ऐसे उठाती हैं आनंद!
सैकड़ों कीड़ों की जान लेकर बनती है ये लाखों में मिलने वाली साड़ी, तैयार होने की प्रक्रिया जान मचल जाएगा जी!
क्या आपकी भी नाक का मांस गया है बढ़? सर्दी आते ही इस समस्या से जुंझ रहे है आप भी, करें ये काम 10 दिन में ठीक हो जाएगी बढ़ी हुई हड्डी
नसों में बढ़ाना है खून, पीरियड्स का फ्लो करना है ठीक…10 रुपए बंच में मिलने वाली ये चीज शरीर के लिए नहीं है किसी रामबाण से कम, ब्लड प्रेशर भी करती है कंट्रोल
50 की उम्र में भी 25 लगती हैं बॉलीबुड की ये हसीना, जानें कैसे मैंटेन करती हैं फिगर?
शरीर को सर्द हवाओं में ऐसे रखें गर्म, अगर कर लिया इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल, ठिठुरन भाग जाएगी कोसो दूर
India News (इंडिया न्यूज़), Summer Vacation Tips: गर्मी की छुट्टियों में घूमने का समय आ चुका है। मई-जून का समय अकसर घूमने का होता है और लोग पहले से ही इस दौरान कहीं जाने की प्लानिंग कर लेते हैं। अपने सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग पहले से सीट बुकिंग और होटल बुकिंग कर लेते हैं। हालांकि, इन सभी तैयारियों के बीच लोग अकसर सही पैकिंग करना भूल जाते हैं।
अगर आप भी आने वाले दिनों में कहीं वेकेशन के लिए जाने वाले हैं, तो इसके लिए तैयारी अभी शुरू कर दें, जिससे घूमने निकलते समय हड़बड़ी का सामना न करना पड़े। तो यहां जाने गर्मियों में वेकेशन पर जाते समय अपने बैग में कौन सा सामान रखना जरूरी है।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
टिकट, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड और ट्रैवल के दौरान लगने वाले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी बना कर एक लिफाफा अलग रख लें। यह सफर के दौरान काम आ सकते हैं।
फेस वाइप्स
गर्मियों में सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है फेस वाइप्स की। इसलिए अपने साथ वेट फेस वाइप्स रखें। पसीना पोंछना हो, मेकअप साफ करना हो, खाने के बाद हाथ साफ करना हो या फिर फेस फ्रेश करना हो, तो ये छोटी सी चीज बहुत काम आती है। ट्रेवलिंग के दौरान हर जगह पानी उपलब्ध नहीं हो सकता है, ऐसे में वेट वाइप्स मल्टी पर्पज चीजों के लिए इस्तेमाल में लाई जा सकती है।
सनग्लासेस
बिना धूप के चश्मे लिए समर वेकेशन बेकार है। एक ऐसा धूप का चश्मा लें, जो आपकी पूरी आंखों को कवर करे। इन्हें अपने हैंडबैग में ही रखें। साथ ही पॉकेट फ्रेंडली पोर्टेबल परफ्यूम रखना न भूलें।
सनस्क्रीन
अगर आप चाहते हैं कि ट्रेवलिंग आपके लिए यादगार लम्हें लेकर आए न कि बहुत सारी टैनिंग, तो सनस्क्रीन रखना न भूलें। हर दो से तीन घंटे में इसे लगाते रहें, जिससे यूवी किरणें आपकी स्किन को नुकसान न पहुंचा सके।
ऑर्गनाइजर
एक ऑर्गनाइजर रखें, जिसमें बेसिक जरूरत की सभी चीजें एक जगह ऑर्गेनाइज कर के रखें। टूथब्रश, पेस्ट, पेपर सोप, फेसवॉश, फेसक्रीम, लिप बाम, टिश्यू पेपर, मेकअप किट जैसी चीजें एक ऑर्गनाइजर में सेट कर के रखने से एक छोटी चीज निकालने के लिए पूरा बैग खाली नहीं करना पड़ेगा।
हैट और छाते
अपने साथ घूमने के लिए जाते समय हैट और छाते जरूर रखें। आजकल पर्स साइज के छोटे-छाते मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.