India News (इंडिया न्यूज़), Sun Tanning Remedies: गर्मियों में सन टैन से बचना एक कठिन काम होता है। कितने भी सनस्क्रीन, छाते या हैट का इस्तेमाल कर लो, छोटी सी चूक से भी यूवी किरणें स्किन पर अटैक कर सकती हैं। फिर ये टैन जल्दी खत्म भी नहीं होते हैं। लेकिन घर बैठे ही कुछ आसान से घरेलू उपायों से सन टैन को ठीक किया जा सकता है। जी हां, घर में पड़ी बेसिक चीजों के इस्तेमाल से ही अच्छे और कारगर फेस पैक बनाए जा सकते हैं, जो नेचुरल तरीके से सन टैन ठीक करते हैं। टैन को हटाने में टमाटर का बहुत महत्व है। इसमें ऐसे एसिड मौजूद होते हैं, जो कि टमाटर को एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट बनाते हैं और स्किन की रंगत साफ करने के साथ सन टैन भी खत्म करते हैं। तो यहां जानें सन टैन खत्म करने के लिए टमाटर से बने कुछ घरेलू पैक।
चावल के आटे में दही और टमाटर का जूस डालें। थोड़ा पानी डाल कर अच्छे से पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को टैन एरिया में लगाएं और सूखने के बाद रब, मसाज करने के बाद धुलें। ये स्किन को साफ करने के साथ ही इसमें ग्लो लाता है।
एक टेबलस्पून बेसन में आधा टेबलस्पून टमाटर का जूस और एक चुटकी हल्दी डाल कर मिलाएं और पेस्ट बनाएं। टैन एरिया में इस पेस्ट को लगाएं और सूखने के बाद धुल लें। ये टैन हटाने के साथ स्किन के टेक्सचर को भी सुधारता है।
आटे में कॉफी और टमाटर का जूस मिलाएं और इसे टैन एरिया में लगाएं। सूखने पर नींबू से रगड़ कर स्क्रब करें और फिर धुल लें। ये नेचुरल तरीके से टैन खत्म करता है और पिग्मेंटेशन खत्म करने के साथ ही स्किन से गंदगी भी एक्सफोलिएट कर के स्किन को साफ करता है। अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करें।
बेसन में गुलाब की सूखी पंखुड़ियों का पाउडर डालें, टमाटर के जूस के साथ गाजर का जूस डाल कर पेस्ट तैयार करें। ये कैरट फेस पैक एक तरह का उबटन है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है, डेड सेल हटाता है, स्किन को स्मूद बनाता है और ग्लो बढ़ाता है।
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: राजधानी दिल्ली में मौसमी दशाओं के बदलने से हवा काफी…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की…
India News(इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाला मामला सामने…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Milkipur by-election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ…
India News(इंडिया न्यूज)MP News: मध्य प्रदेश में सोमवार को भोपाल के हुजूर विधानसभा से भाजपा…
Mohammad Shami Ex Wife Video Viral: मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां का एक…