India News (इंडिया न्यूज़), Summer Skin Care Tips: गर्मियों के मौसम में त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है, जब हल्की सी धूप या पसीने के कारण आपके चेहरे की रौनक चली जाती है। बता दें कि पार्लर जाए बिना, घर पर भी कुछ स्किन केयर टिप्स अपनाकर आप बेदाग और चमकती त्वचा पा सकते हैं। इन 5 तरीकों से आप गर्मी के इस मौसम में अपने चेहरे को फोड़े-फुंसी और खुजली आदि से बचा सकते हैं। तो बिना देर किए जान लीजिए इनके बारे में जानकारी।
सर्दियों में लोग दिन में एक बार नहा लें, उसी को बड़ी उपलब्धि समझते हैं। ऐसे में आपको बता दें, कि गर्मियों के मौसम में आपको इस आदत से किनारा कर लेना है। इन दिनों दिन में कम से कम दो बार चेहरा धोना काफी जरूरी है। इसके लिए आपको अपने स्किन टाइप को समझकर उसी के अनुसार फेस वॉश भी लेना है।
यह भी पढ़े: Holi 2024: होली पर भांग का काम करेंगी ये 3 टेस्टी ट्विस्ट ठंडाई, जरूर करें ट्राई
सनस्क्रीन का इस्तेमाल तो वैसे हर मौसम में जरूरी होता है, लेकिन खासतौर से गर्मियों के मौसम में इसकी जरूरत और ज्यादा बढ़ जाती है। ये आपको चिलचिलाती धूप से तो बचाती ही है, साथ ही इससे आपको प्रदूषण और अन्य चीजों से भी बचाव मिलता है।
गर्मियों में समय-समय पर स्किन को एक्सफोलिएट करना भी बेहद जरूरी है। इसके लिए अपने स्किन टाइप के मुताबिक स्क्रब का चुनाव करें। इसके असावा स्क्रब खरीदते वक्त स्किन से जुड़ी तकलीफ को भी ध्यान में रखें, जैसे- अगर आपको पिंपल्स की परेशानी है, तो नीम वाला स्क्रब आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़े: Holi Skin Care Tips: रंगों से त्वचा को बचाने के लिए इन प्री होली स्किन केयर को करें फॉलो
गर्मियों में पानी का खास ख्याल रखें। डिहाइड्रेटेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए दिन में कम से कम 4 से 5 लीटर पानी पिएं। इससे आपकी स्किन पर निखार तो आएगा ही, साथ ही पिंपल्स की समस्या से भी काफी हद तक छुटकारा मिलेगा।
रात में सोने से पहले फेस वॉश जरूर करें। इसके बाद चेहरे और गर्दन पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। बता दें, ये समय स्किन की रिपेयरिंग के लिए होता है, ऐसे में एक बढ़िया नाइट क्रीम आपके लिए काफी जरूरी है।
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…