होम / लाइफस्टाइल एंड फैशन / Tanning Remedies: पेडिक्योर से भी नहीं जा रही पैरों की टैनिंग, तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो -Indianews

Tanning Remedies: पेडिक्योर से भी नहीं जा रही पैरों की टैनिंग, तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो -Indianews

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : May 3, 2024, 7:17 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Tanning Remedies: पेडिक्योर से भी नहीं जा रही पैरों की टैनिंग, तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो -Indianews

Remove Feet Tanning

India News (इंडिया न्यूज़), Home Remedies To Remove Feet Tanning: गर्मियों में टैनिंग से बचने के लिए हम फेस और हाथों को तो अच्छे से कवर कर लेते हैं, लेकिन पैरों को भूल ही जाते हैं। सलवार-कुर्ते, साड़ी या जींस पर मोजे के साथ फुटवेयर का इमेजिनेशन सोचकर ही खराब लगता है। ऐसे में धूप, धूल के चलते न सिर्फ पैरों की खूबसूरती कम होने लगती है, बल्कि टैनिंग भी अलग से ही पता चलती है। अगर आपके पैर भी हो गए हैं टैन, तो इन उपायों की मदद से दिला सकते हैं इससे छुटकारा।

नींबू का रस और गुलाब जल

पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए गुलाब जल और नींबू का रस दोनों को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसे पैरों पर लगाएं। रातभर लगा रहने दें और सुबह धो लें। धोने के बाद मॉयश्चराइजर लगाना न भूलें।

मात्र पांच हजार रूपये में करें हिमाचल प्रदेश के मंडी की सैर, गर्मियां में घूमने के लिए हैं परफेक्ट जगह -Indianews – India News

संतरे का छिलका

संतरे के छिले सुखाकर उसका पाउडर बना लें। इसे कच्चे दूध में मिलाकर पैरों पर रगड़ें। पैरों का कालापन दूर होने लगेगा।

गुलाब जल

एक चम्मच के बराबर गुलाब जल लें। इसमें बेकिंग सोडा डालकर गाढ़ा सा पेस्ट बनाएं। अब इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से पैर धो लें।

Crispy Corn: शाम की चाय या कॉफी के साथ बेस्ट है क्रिस्पी कॉर्न, जाने रेस्टोरेंट स्टाइल रेसिपी -Indianews – India News

नींबू और चीनी

एक नींबू को दो टुकड़ों में काट लें। उस पर चीनी के दाने रखें या फिर चीनी को हल्का कूटकर नींबू के टुकड़े पर रखें। इससे पैरों की स्क्रबिंग करें। 5-10 मिनट रखने के बाद पानी से धो लें। पैरों को सुखाने के बाद मॉयश्चराइजर क्रीम लगाएं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में टमाटर का रस और नारियल तेल मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट से पैरों की स्क्रबिंग करें और पांच मिनट रखने के बाद धो लें।

आलू

आलू को कद्दूकस करके रस निकाल लें। इस रस को पैरों और आसपास लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पैर को गुनगुने पानी से धो लें।

Chicken Bhuna: इस स्टाइल में चिकन जरूर आएगा आपको पसंद, जरूर ट्राई करें ये टेस्टी रेसिपी -Indianews – India News

आलू और नींबू

कांच के बर्तन में कद्दूकस किया आलू का रस और नींबू का रस मिलाएं। इसे पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और लगभग 1/2 घंटे लगाकर रखें। फिर नॉर्मल पानी से धो लें। नियमित इस्तेमाल से टैनिंग दूर होने लगती है।

Tags:

home remediesindianewslatest india newsTanning Remediestoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT