Hindi News / Lifestyle Fashion / Use These 5 Home Remedies Immediately After Burning Hands

SKIN BURN: हाथ जलने पर तुरंत इस्तेमाल करें ये 5 घेरलू उपाय!

India News (इंडिया न्यूज़), SKIN BURN, दिल्ली: कई बार काम करते समय हमें चोट लग जाती है। खासकर महिलाओं को क्यूंकि महिलाएं ही किचन में ज्यादा काम करती हैं। ऐसे ही किचन में काम करते समय ज्यादातर महिलाओं का हाथ जल जाता है क्यूंकि उनका ध्यान एक काम पर नहीं होता। वो एक समय में कई […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), SKIN BURN, दिल्लीकई बार काम करते समय हमें चोट लग जाती है। खासकर महिलाओं को क्यूंकि महिलाएं ही किचन में ज्यादा काम करती हैं। ऐसे ही किचन में काम करते समय ज्यादातर महिलाओं का हाथ जल जाता है क्यूंकि उनका ध्यान एक काम पर नहीं होता। वो एक समय में कई काम कर रहीं होती हैं। जैसे रोटियां बनाते वक़्त सब्जी बर्तन में करने लग जाना तो उनका ध्यान एक काम पर नहीं रह पता है। कभी खाना बनाने के बाद वो गर्म बर्तन पर हाथ लगा देती हैं।

दिल दहल उठेगा पढ़कर औरंगजेब का आखिरी खत, ‘शरीर पर बची चमड़ी, पापो से दब चुका है…’, पढ़े संभाजी के कातिल के वो आखिरी पल!

SKIN BURN

तो कभी चूल्हे के आसपास से सफाई करते वक़्त हमारा हाथ जल जाता है। ऐसे में कोई पानी में हाथ डालता है तो कोई बर्फ रगड़ने की सलाह देता है। लेकिन जलने की स्थिति में सबसे पहले क्या करना चाहिए इसे लेकर लोगों में उलझन रहती है। हर कोई जलन को कम करने के लिए कई तरीके अपनाता है लेकिन कई बार ये उपाय नुकसानदायक भी हो सकते हैं। हम आपको इस लेख में बताएंगे की अगर आपका गलती जल जाएं तो आपको किन उपायों को आजमाना है जिससे आपको तुरंत राहत मिल सके। तो आइए जानते हैं-

जलने पर तुरंत अपनाएं ये घरेलू उपाय

1. सबसे पहले रनिंग वाटर से धोएं

जी हां, अगर आप जल जाएं तो सबसे पहले अपना हाथ ठंडे पानी में कम से कम 20 मिनट तक रखें। आइस वॉटर या आइस लगाने से स्किन टीश्‍यू डैमेज हो सकते हैं जिससे आपके जले हुए हिस्से में तुरंत आराम मिल जायेगा ।

2. दूसरा शहद लगाएं

यदि आपका हाथ जल जाता है और आपको समझ नहीं आता की क्या करें और क्या नहीं तो दोस्तों हम आपको बताते हैं की आपको क्या करना चाहिए। जलन शांत करने के लिए आप जले हुए हिस्से पर तुरंत शहद लगा दें। इसके लिए आप सबसे पहले शहद को गॉज पट्टी (चोट लगने पर जिस सफेद पट्टी का उपयोग किया जाता है) पर लगाएं और सीधे जले हुई जगह पर रख दें। दिन में 4-5 बार इस पट्टी को बदलें। इससे आपको जल्द ही आराम मिल जायेगा ।

3. तीसरा है ऐलोवेरा जेल

दोस्तों अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। जलने पर आप ऐलोवेरा की ताजा पत्ती काटें और इसके जेल को जले हुए हिस्से पर लगा दें। यह आपकी जलन शांत करने के साथ साथ आपके जलने की वजह से काले निशान पड़ने से भी रोक देगा।

 

ये भी पढ़े: फिल्म की रिलीज के बाद रो पड़े थे सनी देओल, डायरेक्टर ने किया खुलासा

Tags:

"potato juiceAloe Vera GelBaking SodaCold WaterHealthy SkinIndia newsindia news healthturmeric water

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue