Hindi News / Lifestyle Fashion / Use These Fruit Hair Masks To Get Relief From Hair Related Problems

बालों से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए इन फ्रूट हेयर मास्क का करें इस्तेमाल, जाने घर पर बनाने का तरीका

India News (इंडिया न्यूज़), Fruit Hair Mask: अक्सर लोग डैंड्रफ, दो मुंहे बाल, ड्राइनेस आदि समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में आपको स्किन की तरह बालों का भी विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए। बालों को मजबूत बनाने के लिए फलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Fruit Hair Mask: अक्सर लोग डैंड्रफ, दो मुंहे बाल, ड्राइनेस आदि समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में आपको स्किन की तरह बालों का भी विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए। बालों को मजबूत बनाने के लिए फलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि बालों से जुड़ी समस्याओं का भी कारगर इलाज है। ये बालों को पोषण देने में मदद करेंगे। तो यहां जानिए फलों से हेयर मास्क कैसे बनाएं।

पपीता और करी पत्ता

पपीता हाइड्रेटिंग और पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है। करी पत्ता स्कैल्प को मॉइस्चराइज करने के लिए प्राकृतिक रूप से मदद करता है।

कोलेस्ट्रॉल को तेजी से घटाने के लिए किस तेल का सेवन होता है सबसे अच्छा? नसों में चिपका जिद्दी Cholesterol कर देता है 3 दिन में फ्लश!

Fruit Hair Mask

इस मास्क को बनाने के लिए ताजी करी पत्तियां लें और इसे ब्लेंड कर लें। अब इसमें आधा पका पपीता मैश कर के डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसमें एक बड़ा चम्मच ताजा दही डालकर मिलाएं। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं। लगभग 30 मिनट बाद शैंपू से धो लें।

तरबूज और जैतून का तेल

गर्मियों में तरबूज सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। आप इसका इस्तेमाल कर हेयर मास्क बना सकते हैं। तरबूज में विटामिन-सी और पोटैशियम पर्याप्ता मात्रा में पाए जाते हैं।

इससे हेयर मास्क बनाने के लिए तरबूज के रस में जैतून का तेल मिक्स करें और इसे अपने बालों पर 30 मिनट तक लगाएं, इसके बाद धो लें।

अमरूद और हनी का मास्क

अमरूद एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो बालों के लिए फायदेमंद होता है। आप इसका इस्तेमाल कर हेयर मास्क बना सकते हैं। इससे हेयर मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए, एक पका अमरूद और शहद।

सबसे पहले अमरूद को काट लें और इसे मिक्सी में पीस लें। इस पेस्ट में एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं। इस मास्क को अपने बालों पर लगाएं, करीब 30 मिनट बाद पानी से धो लें।

स्ट्रॉबेरी और मेयोनेज

स्ट्रॉबेरी और मेयोनेज का मास्क बालों को मजबूत बनाते हैं। इस मास्क को बनाने के लिए 5-6 स्ट्रॉबेरी को ब्लेंड करें, इसमें एक बड़ा चम्मच मेयोनेज मिलाएं। इस मास्क को स्कैल्प पर लगाएं। लगभग 30 मिनट बाद धो लें।

 

Read Also: झुर्रियां कम करने के लिए नेचुरल रेमेडीज को करें फॉलों, स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें ये आदतें (indianews.in)

Tags:

beautyBeauty TipsHair Carehair care productsHair Care RoutineHair Care TipsHair MaskLifestyle

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue