India News (इंडिया न्यूज़), Best Places to Visit Delhi NCR for Couples on Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे पर हर कपल कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाता ही है। जब आप और आपका पार्टनर एक ही शहर में रहते हों, तब तो ये डिसाइड करना और भी मुश्किल हो जाता है कि किस जगह को एक्सप्लोर किया जाए। ऐसे में अक्सर दिल्ली-एनसीआर के पार्क या फिल्म देखने के लिए सिनेमाहॉल खचाखच भरे ही रहते हैं। अगर आपके पार्टनर को खाने-पीने का शौक है, तो आप इस दिन दिल्ली-एनसीआर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जी हां, यहां खाने-पीने का खजाना है और कई जगहें तो ऐसी हैं जहां का ज़ायका आपने अबतक नहीं चखा होगा। तो यहां जानिए ऐसे ही कुछ शानदार प्लेसेज के बारे में जानकारी।
खूबसूरती से लेकर खाने-पीने में भी दिल्ली हाट का कोई मुकाबला नहीं है। आईएनए के पास स्थित इस जगह पर आपको देश के अलग-अलग राज्यों का स्वाद चखने को मिल सकता है। यहां नॉर्थ से लेकर साउथ और ईस्ट से लेकर वेस्ट के कई राज्यों का खाना आपको मिल जाएगा। आप अपने वैलेंटाइन को यहां इस दिन जरूर लेकर जा सकते हैं।
आप फूडी हों और आपको स्ट्रीट फूड न पसंद हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। स्ट्रीट फूड की बात आती है, तो सबसे पहला नंबर चांदनी चौक का आता है। यहां आप अलग-अलग वैराइटी के पराठे, चाट, कुल्फी, रबड़ी, जलेबी का मजा ले सकते हैं। नॉन वेज लवर्स के लिए ये किसी जन्नत से कम नहीं है। नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक के लिए यहां की गलियों में आपको ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे। मेट्रो से यहां पहुंचना काफी आसान है।
नोएडा में भी कई रेस्टोरेंट मौजूद हैं। सेक्टर-18 से लेकर 46 तक में आपको खाने-पीने के ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे, जहां आप नाइटलाइफ का मजा ले सकेंगे। यहां के क्लबों में अक्सर यंगस्टर्स का जमावड़ा देखने को मिलता है। खास बात है, कि अगर आपका पार्टनर नोएडा में ही कहीं वर्किंग है, तो वैलेंटाइन डे के मौके पर छुट्टी न मिलने पर भी आप यहां रात में ऑफिस के बाद विजिट कर सकते हैं। बजट में ढूंढेंगे तो भी नोएडा आपको निराश नहीं करेगा।
आपका पार्टनर अगर खट्टी-मीठी चाट और स्ट्रीट फूड का शौकीन है, तो आप कमला नगर की मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां मिलने वाला स्वाद आपके दिन को यादगार बना देगा। यहां के छोले-भठूरे, टिक्की-चाट, भेल पूरी और फलूदा काफी फेमस है। ऐसे में वैलेंटाइन डे के दिन यहां विजिट तो बनता है।
दिल्ली में रहकर विदेशी ज़ायकों का स्वाद चखना चाहते हैं, तो मजनू का टीला एक परफेक्ट जगह है। यहां के खूबसूरत रेस्टोरेंट्स में आपको कोरियन, चीनी, तिब्बती, इटैलियन और थाई हर तरह का फूड मिल जाएगा। पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ-साथ ये एंजॉयमेंट में भी कोई समझौता नहीं होने देगा। मेट्रो से यहां पहुंचना भी बेहद आसान है।
Also Read:
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…