संबंधित खबरें
30mm की पथरी को भी जड़ से गला देगा 'पत्थरचट्टा' देसी उपायों में आता है सबसे उपर, जानें सेवन का तरीका!
300 पार पहुंच चुके डायबिटीज का ऐसा 'चमत्कारी उपाय' की निश्चित ही मिलता है इसका फायदा, बस सेवन का देना होता है ध्यान और देखें कमाल!
आखिर कैसे बढ़ती उम्र के साथ बदलने लगती है शरीर की गंध? हर उम्र में कैसे शरीर लाता है ये बदलाव!
जितनी ज्यादा देर रहेंगे भूखे, खुद को ही खा जाएगा आपका शरीर…बड़ी रिसर्च ने उड़ाए हर एक डाइट करने वालो के होश!
कहीं आप भी तो नहीं कर रहे लंच में ये 3 बड़ी गलतियां? शुगर का मरीज बनाकर छोड़ेगी आपकी ये रोज की भूल!
क्या जानते है आप लहसुन को रोज देसी घी में फ्राई करके खाने के अनगिनत फायदे? गिनते रह जाएंगे आप और ये दिखायेगा अपना कमाल!
India News (इंडिया न्यूज़), Valentine Day 2024, Travel Destination for Couples During Valentine Week: आशिकों को फरवरी महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। प्यार करने वालों के लिए यह महीना किसी त्योहारी महीने से कम नहीं होता। बता दें कि फरवरी के महीने में वैलेंटाइन सप्ताह (Valentine Week) मनाया जाता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे होता है, जो हर कपल के लिए किसी महत्वपूर्ण त्योहार की तरह होता है। वहीं वैलेंटाइन डे से 6 दिन पहले से ही हर दिन प्यार का खुमार चढ़ना शुरू हो जाता है। आशिकों को उत्सव 7 फरवरी से शुरू होता है, जो 14 फरवरी तक मनाया जाता है। हर दिन कोई न कोई खास लवर्स डे होता है, जैसे रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, हग डे, प्रॉमिस डे और किस डे।
वैलेंटाइन सप्ताह को यादगार तरीके से मनाने के लिए अपने साथी या दोस्तों संग घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां 7 दिन के लिए 7 रोमांटिक जगहें बताई जा रही हैं, जहां आप वैलेंटाइन वीक के हर खास दिन को एन्जॉय कर सकते हैं।
7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है। गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक कह सकते हैं या उसे जाहिर करने का एक खूबसूरत जरिया। रोज डे पर दिल्ली के अमृत उद्यान, जिसे मुगल गार्डन भी कहते हैं, वहां भी आप घूमने जा सकते हैं। इस बगीचे में गुलाब की 150 से ज्यादा वैरायटी मिल जाएंगी। यह भारत के सबसे शानदार गार्डन में से एक है। इसके अलावा श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन, बेंगलुरु के बॉटैनिकल गार्डन, चंडीगढ़ के जाकिर हुसैन रोज गार्डन घूमने भी जा सकते हैं।
इसके अगले दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने प्रिय से प्यार का इजहार करते हैं। प्यार का इजहार करने के लिए रोमांटिक और कुछ कम भीड़-भाड़ वाली जगह का चयन करना चाहिए। किसी रूफटॉप कैफे, पार्क, झील में बोटिंग के दौरान पार्टनर से दिल की बात कह सकते हैं। इसके अलावा कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो श्रीनगर में खुली वादियों, पहाड़ों और झील के किनारे प्रपोज डे मनाएं। इस मौसम में जैसलमेर और मुन्नार भी जा सकते हैं।
फिर इसके बाद 9 फरवरी के दिन चॉकलेट डे मनाने के लिए तमिलनाडु का ऊटी हिल स्टेशन सबसे बेहतरीन जगहों में से है। यहां स्वादिष्ट होममेड चॉकलेट मिलती हैं। हर तरह की चॉकलेट जैसे, डार्क, मिल्क आपको यहां हर बेकरी में मिल जाएंगी। इसके अलावा कुर्ग, मुन्नार, पुडुचेरी, अराकु वैली भी चॉकलेट पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर विकल्प हैं।
10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस मौके पर पार्टनर के साथ किसी मॉल या सॉफ्ट टॉय की दुकान पर जा सकते हैं और मनपसंद टेडी साथी को गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे टेडी के शेप और रंग से भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। इसलिए पार्टनर को ऐसा टेडी दें, जो आपकी फीलिंग उन तक बिना कहे इशारों में पहुंचा दे।
इसके बाद 11 फरवरी के दिन प्यार के इम्तिहान के खास दिनों में से एक प्रॉमिस डे होता है। यह दिन अपने पार्टनर से वादा करने का है। इस खास मौके पर आप किसी शांत और सुंदर जगह पर जा सकते हैं। शिमला, मसूरी या ऋषिकेश में पार्टनर के साथ वक्त बिताएं और हमेशा साथ देने का वादा करते हुए प्यार भरी बातें कहें।
12 फरवरी को हग डे पर प्यार की झप्पी के जरिए दिल की बात कही जाती है। गले लगाकर अपने प्रिय को दिल की धड़कने सुनाएं। गोवा में बीच पर सूर्यास्त के समय कपल हग डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। किसी ऐसी जगह का चयन करें, जो बेहद रोमांटिक हो।
13 फरवरी को किस डे मनाया जाता हैं। किस डे यानी स्पर्श के जरिए प्यार करने वाले दिल की बात एक-दूसरे तक पहुंचाते हैं। किस डे के मौके पर पार्टनर संग सोलांग वैली, ओली, आगरा के ताजमहल को देखने जा सकते हैं।
फिर सबसे खास दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। ये दिन आशिकों के इम्तिहान का आखिरी दिन यानी परीक्षा के परिणाम का दिन होता है। वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो साथी के साथ मनाली, उदयपुर, लक्षद्वीप और कश्मीर जा सकते हैं।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.