Hindi News / Lifestyle Fashion / Want To Be As Agile As 10 Horses Consume Energy Booster Daily You Will Never Feel Weak

आप भी चाहते हैं 10 घोड़ों जितनी फुर्ती? लोहा-लाट बनाना चाहते हैं शरीर तो इस एनर्जी बूस्टर रोज करें सेवन, कभी नही होगी कमजोरी!

Energy Booster Powder: अगर आपको सुबह समय पर उठने के बाद भी नींद आती है और पूरा दिन थकान में गुजरता है।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Energy Booster Powder: अगर आपको सुबह समय पर उठने के बाद भी नींद आती है और पूरा दिन थकान में गुजरता है, तो समझ लीजिए कि आपके शरीर में कई मिनरल्स की कमी हो सकती है। ऐसा लक्षण होना कमजोरी का संकेत हो सकता है। हालांकि, अगर यह शरीर में कुछ दिनों तक बना रहे, तो यह एक गंभीर समस्या भी हो सकती है। हालांकि, आप सुबह नाश्ते में दूध के साथ एनर्जी पाउडर का सेवन करके कमजोरी और कम ऊर्जा की समस्या को आसानी से ठीक कर सकते हैं।

क्या है एनर्जी बूस्टर पाउडर?

दरअसल, आप अपने घर पर ही आसानी से एनर्जी बूस्टर पाउडर बना सकते हैं। इसे आप नाश्ते में दूध के साथ भी ले सकते हैं। इसे मखाना, काजू, बादाम, चना और गुड़ की मदद से बनाया जा सकता है। दरअसल, सूखे मेवों से बना यह एनर्जी बूस्टर पाउडर विटामिन, मिनरल, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो शरीर को संपूर्ण पोषण देने के साथ-साथ शरीर को ऊर्जा भी देता है और शरीर के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है।

चेहरे पर दही लगाने के फायदे, ग्लोइंग स्किन का राज या सिर्फ़ एक मिथ?

Energy Booster Powder: आप भी चाहते हैं 10 घोड़ों जितनी फुर्ती?

नाश्ता करते वक्त भूलकर भी न करें इन 4 चीजों का सेवन, वरना भुगतना पड़ जाएगी भारी नुकसान, ये बीमारियां ले सकती है आपकी जान!

घर पर एनर्जी बूस्टर पाउडर कैसे बनाएं?

एनर्जी बूस्टर पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले मखाने लें और उसे घी में हल्का भून लें। अब इसमें काजू और बादाम डालकर हल्का भून लें। कुछ देर बाद धीमी आंच पर तिल को गर्म कर लें। अब इन सभी को इकट्ठा करके मिक्सर में डालें। अब इसमें भुने हुए चने डालें। आप इसमें अपने स्वाद के अनुसार गुड़ भी मिला सकते हैं। अब इसका बारीक पाउडर बना लें। इस तरह आप घर पर आसानी से एनर्जी बूस्टर पाउडर तैयार कर सकते हैं। इसे रोजाना दूध में मिलाकर पीने से कमजोरी दूर होगी।

शाम को कर दी जो ये भूल तो जिंदगी भर झेलना पड़ेगा दर्द, फायदे से ज्यादा हो सकता है नुकसान!

Tags:

Energy Booster PowderHomemade Energy Powder
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue