Sandese Aate Hain Viral Song: फिल्म बॉर्डर-2 का नया वर्जन ‘संदेशे आते हैं, इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यह वीडियो काफी ट्रेंड भी कर रहा है. इसकी तुलना लोग पुरानी वाली बॉर्डर फिल्म के आइकॉनिक गाने से कर रहे हैं. साथ ही इस गाने में वरुण धवन के एक्सप्रेशन पर भी यूजर्स मीन बनाकर शेयर कर रहे हैं. यानी ओवरऑल यह गाना चर्चा का विषय बना हुआ है और हर जगह इसकी बातें चल रही है.
गाने के अंदाज में सादगी
इन सबके बीच BSF जवान चक्रपाणि नागिरी का गाया हुआ ‘संदेशे आते हैं’ का वर्जन अचानक इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगा और वीडियो वायरल हो गया है. उनके गाने का अंदाज में इतनी सादगी और सच्चाई भरी है कि सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ना लोकेशन, ना कोई प्रोफेशनल म्यूजिक
यदि आप वीडियो को देखेंगे तो साफ पता चल जाएगा कि इसमें नहीं अच्छा लोकेशन है और नहीं कोई खास म्यूजिक है. इसमें बस एक देश का सिपाही और उसका दिल छू लेने वाला गाने का अंदाज है, जो कि हर किसी को भावुक होने पर मजबूर कर दे रहा है. इसलिए यह गाना तेजी से वायरल और शेयर हो रहा है.
देखें, सैनिक का वायरल वीडियो.
BSF जवान चक्रपाणि नागिरी ने खुद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट और शेयर किया. जिसके बाद उनके कमेंट सेशन में लोगों ने तारीफ की बरसात कर दी और जमकर उसे शेयर भी कर रहे हैं. लोग कमेंट में भावुक होने वाले कमेंट भी कर रहे हैं, कुछ लोग बोल रहे हैं कि सर इमोशनल हो गए तो कोई बोल रहा है फौजी होकर यह गाना गाने के लिए हिम्मत चाहिए. आप भी देखें.