Barsana, holi 2026: ब्रज होली 2026 की शुरुआत 23 जनवरी को बसंत पंचमी से हो चुकी है और यह उत्सव पूरे 40 दिनों तक चलेगा. वृंदावन, बरसाना, नंदगांव, गोकुल और मथुरा में लड्डू मार होली, लठमार होली, फूलों की होली, होलिका दहन और दाऊजी का हुरंगा जैसे अनोखे आयोजन होंगे. आइए जानतें हैं कब, कहां और कौन सी होली खेली जाएगी
Braj Holi 2026
Braj Holi 2026: ब्रज के रंगीन और भक्तिमय होली आगाज 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के साथ हो चुका है. भगवान श्रीकृष्ण की भूमि ब्रज में यह केवल एक दिन का पर्व नहीं, बल्कि पूरे 40 दिनों तक चलने वाला रंग और भक्ति का उत्सव है. वृंदावन, बरसाना, नंदगांव और मथुरा में होली का यह विशेष रूप देश-दुनिया के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
राधा-कृष्ण की लीलाओं से जुड़ा ब्रज क्षेत्र इन दिनों गुलाल, फूलों, भजनों और कीर्तन की मिठास में डूबा हुआ है. मंदिरों के प्रांगण हों या संकरी गलियां-हर जगह होली की उमंग और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिलता है.
ब्रज में होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि भक्ति, प्रेम और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती है. इसकी शुरुआत बसंत पंचमी से होती है, जिसे नई शुरुआत और सकारात्मक ऊर्जा का दिन माना जाता है. इस दिन मंदिरों में विशेष रूप से होली का डंडा स्थापित किया जाता है, जो पूरे उत्सव की औपचारिक शुरुआत का संकेत होता है.
इन 40 दिनों के दौरान मंदिरों में फूलों की होली, लठमार होली और लड्डू मार होली जैसे अनोखे आयोजन होते हैं. भक्त राधा रानी और भगवान कृष्ण को गुलाल और फूल अर्पित करते हैं, वहीं पूरा ब्रज क्षेत्र भजनों और कीर्तन से गूंज उठता है.
जहां देश के अधिकतर हिस्सों में होली एक या दो दिन में खत्म हो जाती है, वहीं ब्रज होली पूरे 40 दिन तक चलती है. हर रस्म राधा-कृष्ण के प्रेम और दिव्य मिलन की कथा से जुड़ी होती है. यही वजह है कि यहां होली खेलना भक्तों के लिए एक उत्सव नहीं, बल्कि आध्यात्मिक अनुभव और आशीर्वाद माना जाता है.
Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…
K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…
Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…
Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…
Rohini Acharya on Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लालू परिवार की…
बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…