Silver vs Copper vs Bronze: चांदी, तांबा या स्टील रोज पानी पीने के लिए किस धातु का बर्तन ज्यादा फायदेमंद और क्यों? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Best Metals for Drinking Water: पानी पीने के लिए अलग-अलग धातुओं के बर्तन अलग फायदे देते हैं. स्टील रोजमर्रा के लिए सबसे सुरक्षित और आसान विकल्प है. तांबा पानी को शुद्ध करता है और पाचन में मदद करता है,ऐसे में आइए जानते हैं,आखिर कौन से बर्तन का इस्तेमाल सबसे बेहतर होता है.

Best Metals for Drinking Water: भारत में सदियों से पानी और भोजन के लिए धातु के बर्तनों का इस्तेमाल होता आ रहा है. आज भी कई लोग इस परंपरा को अपनाते हैं, जिनमें कंगना रनौत और तान्या मित्तल जैसे सेलेब्स भी शामिल हैं. आयुर्वेद के अनुसार, धातुएं सिर्फ पानी को रखने का काम नहीं करतीं, बल्कि उसमें ऊर्जा भी भरती हैं.

आधुनिक विज्ञान भी अब आंशिक रूप से इस बात को मानता है कि कुछ धातुएं पानी का pH बदल सकती हैं, उसमें सूक्ष्म खनिज मिला सकती हैं और बैक्टीरिया को पनपने से रोक सकती हैं. लेकिन सवाल यह है कि रोजाना इस्तेमाल के लिए आपकी डाइनिंग टेबल पर कॉपर, सिल्वर या ब्रास में से कौन सा गिलास होना चाहिए?

कॉपर (तांबे) का गिलास

तांबा अपनी शुद्धिकरण शक्ति के लिए लंबे समय से जाना जाता है. जब पानी कुछ घंटों तक तांबे के गिलास में रखा जाता है, तो उसमें तांबे के सूक्ष्म आयन आ जाते हैं. इसे ओलिगोडायनामिक इफेक्ट कहा जाता है, जो प्राकृतिक रूप से हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है.तांबे का पानी पाचन सुधारने, थायरॉइड को संतुलित रखने और लिवर को डिटॉक्स करने में सहायक माना जाता है. कुछ शोध यह भी बताते हैं कि तांबा मेलेनिन के उत्पादन को नियंत्रित करता है, जिससे त्वचा निखरती है और समय से पहले बाल सफेद होने से बच सकते हैं.हालांकि, तांबे का सीमित मात्रा में ही उपयोग करना चाहिए. ज्यादा तांबा लेने से मतली या थकान हो सकती है. दिन में एक या दो बार, खासकर सुबह के समय, तांबे के गिलास का पानी पीना सुरक्षित और फायदेमंद माना जाता है.

सिल्वर (चांदी) का गिलास

चांदी को ठंडक देने वाली और एंटी-बैक्टीरियल धातु माना जाता है. सदियों से इसका उपयोग पानी और दवाइयों को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता रहा है. रिसर्च के अनुसार, चांदी के आयन बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकते हैं और इम्युनिटी को सपोर्ट करते हैं.चांदी के गिलास में रखा पानी हल्का ठंडा और ताजगी देने वाला लगता है, इसलिए यह गर्म मौसम के लिए खास तौर पर अच्छा माना जाता है. यह शरीर का तापमान संतुलित करने और सूजन कम करने में भी मदद कर सकता है.पहले के समय में बच्चों और बीमार लोगों को चांदी के गिलास में पानी दिया जाता था ताकि संक्रमण से बचाव हो सके. हालांकि चांदी महंगी होती है, लेकिन कभी-कभी इस्तेमाल के लिए यह सेहत के लिहाज से बेहतरीन विकल्प है.

ब्रास (पीतल) का गिलास

पीतल तांबे और जिंक का मिश्रण होता है, जिससे यह दोनों धातुओं के फायदे देता है. जिंक कोशिकाओं की मरम्मत में मदद करता है, मेटाबॉलिज्म को मजबूत बनाता है और बालों व त्वचा के लिए फायदेमंद होता है.पीतल के गिलास में पानी रखने से शरीर को थोड़ी मात्रा में जरूरी खनिज मिल सकते हैं. यह गिलास खास तौर पर उन लोगों के लिए अच्छा माना जाता है जिनका मेटाबॉलिज्म धीमा रहता है या जिनकी त्वचा बेजान लगती है.ध्यान रखें कि पीतल को सही तरीके से साफ करना जरूरी है. इसमें नींबू पानी या कोई भी खट्टा पेय नहीं रखना चाहिए, क्योंकि एसिड धातु से रिएक्ट कर सकता है.

मिट्टी का गिलास

हालांकि मिट्टी धातु नहीं है, लेकिन इसका जिक्र जरूरी है. मिट्टी के गिलास बिना बिजली के पानी को ठंडा रखते हैं और पानी का pH थोड़ा क्षारीय बनाए रखते हैं, जिससे शरीर की एसिडिटी संतुलित हो सकती है.मिट्टी के गिलास से पानी में मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे प्राकृतिक खनिज मिलते हैं. इसकी मिट्टी की खुशबू पानी को एक अलग ही स्वाद देती है, जो कांच या प्लास्टिक में नहीं मिलता.

स्टील का गिलास

स्टेनलेस स्टील में भले ही पारंपरिक आकर्षण न हो, लेकिन उपयोग के मामले में यह सबसे आगे है. यह मजबूत, जंग-रहित, रिएक्शन-फ्री और हर तरह के पेय के लिए सुरक्षित होता है.कॉपर या ब्रास की तरह यह पानी के गुण नहीं बदलता, इसलिए रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. स्टील के गिलास की देखभाल भी सबसे आसान होती है, यही वजह है कि आजकल ज्यादातर घरों में इसका इस्तेमाल होता है.

तो आखिर कौन सा गिलास चुनें?

रोजाना इस्तेमाल के लिए स्टील का गिलास सबसे सुरक्षित माना जाता है. अगर आप सेहत के लिए कभी-कभी कुछ खास करना चाहते हैं, तो सही सफाई के साथ कॉपर या ब्रास का इस्तेमाल कर सकते हैं. गर्मियों में ठंडक के लिए सिल्वर या मिट्टी का गिलास भी अच्छा विकल्प है.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shivashakti narayan singh

मूल रूप से चन्दौली जनपद के निवासी शिवशक्ति नारायण सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. वर्तमान में वे इंडिया न्यूज़ के साथ कार्यरत हैं. एस्ट्रो (ज्योतिष) और लाइफ़स्टाइल विषयों पर लेखन में उन्हें विशेष रुचि और अनुभव है. इसके अलावा हेल्थ और पॉलिटिकल कवरेज से जुड़े मुद्दों पर भी वे नियमित रूप से लेखन करते हैं.तथ्यपरक, सरल और पाठकों को जागरूक करने वाला कंटेंट तैयार करना उनकी लेखन शैली की प्रमुख विशेषता है.डिजिटल मीडिया में विश्वसनीय और प्रभावी पत्रकारिता को लेकर वे निरंतर अभ्यासरत हैं.

Share
Published by
Shivashakti narayan singh

Recent Posts

एयर इंडिया का पहला ड्रीमलाइनर तैयार, यूरोप रूट पर यात्रियों को मिलेगा प्रीमियम अनुभव, देखें तस्वीरें

Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…

Last Updated: January 27, 2026 23:03:32 IST

कौन थे K. M. Cariappa? जो आजादी के बाद बने थे देश के पहले आर्मी चीफ, भारत-पाक विभाजन के दौरान क्या था इनका रोल

K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…

Last Updated: January 27, 2026 23:02:23 IST

ईरान पर अमेरिका ने किया हमला? मिलिट्री ठिकाने पर धमाके से पूरी दुनिया में मचा हड़कंप

Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…

Last Updated: January 27, 2026 23:10:44 IST

पश्चिम बंगाल से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर, फेम गुरुकुल से शुरू-अब लगा विराम, बनाया ये रिकॉर्ड

Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…

Last Updated: January 27, 2026 22:47:26 IST

Confirmed? दिशा पाटनी ने तलविंदर संग रिलेशनशिप पर लगाई मुहर, थामे दिखे एक-दूसरे का हाथ!

बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…

Last Updated: January 27, 2026 23:04:31 IST