Hyderabad student Success Story: 7 से 12 क्लास तक बैंगलुरु, JEE मेन में 1100 रैंक और JEE एडवांस्ड में 558 रैंक CAT में 99.96 % स्कोर, देखें इस छात्र को सफलता हासिल कैसे हुई.
Hyderabad student Success Story
Hyderabad student Success Story: IIT हैदराबाद के छात्र के सफलता की कहानी, जिसके कैंपस प्लैसमेंट का सपना, 2.5 करोड़ के सलाना पैकेज से शुरु होता है. छात्र का नाम Edward Nathan है, जो आईआईटी हैदराबाद का स्टूडेंट है और यह ऑफर मिलने के बाद वह सुर्खियों में छाया हुआ है.
एडवर्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 2.5 करोड़ रुपये का पैकेज मिलने के बाद वह अपने टीचर के सामने काफी शांत और सौम्य दिखाई दे रहा है. यह वायरल वीडियो तब का है जब छात्र IIT हैदराबाद के डायरेक्टर प्रोफेसर बीएस मूर्ति से मिलने गया था.
साल 2008 में यानी जब से IIT हैदराबाद की स्थापना हुई है, उसके बाद से आज तक का यह सबसे बड़ा ऑफर है. छात्र रह चुके Edward Nathan जुलाई के महीने से कंपनी ज्वाइन करेंगे. कंपनी में छात्र का पोस्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर है.
पहले Edward Nathan उस कंपनी में दो महिने की इंटर्नशिप किये थे. इसके बाद कैंपस प्री-प्लेसमेंट के दौरान छात्र को यह ऑफर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेसमेंट सीजन में ऑप्टिवर ही सिर्फ कंपनी थी, जिसके लिए एडवर्ड नें साक्षातकार दिया था.
Edward Nathan को वैश्विक ट्रेडिंग फर्म ऑप्टिवर से 2.5 करोड़ रुपये के पैकेज का ऑफर मिला है.
एडवर्ड नाथन का जन्म हैदराबाद में ही हुआ है और पालन-पोषण भी वही है. एडवर्ड ने क्लास 7 से 12वीं तक की पढ़ाई बैंगलुरू से की है. उन्होंने साल 2022 में JEE मेन में AIR 1100 और JEE एडवांस्ड में AIR 558 रैंक हासिल किया था. साल 2025 की कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा में उन्होंने 99.96 पर्सेंटाइल स्कोर किया था और AIR 120 हांसिल की थी.
अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक टी20 सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की…
पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना में निपाह वायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई…
T20 World Cup 2014: भारत और श्रीलंका के बीच 2014 टी20 विश्व कप का फाइनल…
मुंबई पुलिस ने एक अमेरिकन महिला की पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए ऑटो ड्राइवर को…
Ultra-processed foods Side effects: हाल ही में हुए भारत के आर्थिक सर्वेक्षण में अल्ट्रा प्रोसेस्ड…
Free Sanitary Napkins: सुप्रीम कोर्ट ने आज एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है, उच्च न्यायलय ने…