Fire Smoke Impact: आग के धुएं से मौत कैसे होती है? 2 मिनट में ये ‘साइलेंट किलर’ चुपचाप ले लेता है जान, जानें इसका कारण

Fire Smoke Impact: आग लगते ही सबसे पहले दिमाग में आता है कि जलकर मर जाएंगे. लेकिन आग से ज्यादा इससे निकलने वाला धुआं खतरनाक होता है. आग का धुआं साइलेंट किलर के तौर पर काम करता है. ना तलवार, ना गोला….एक सांस और आपका गेम ओवर! ज्यादा धुएं में सांस लेने से यह आपके शरीर के फेफड़ों में जाता है, जिसके बाद आप बेहोस होने लगते है और ऑक्सीजन की कमी होने लगती है. साथ ही धुएं में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड और साइनाइड आपके शरीर के लिए और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है

धुएं से कैसे होती है मौत?

आग का धुआं इंसान के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है. यह तीन तरीकों से आपकी जान ले सकता है. 

ऑक्सीजन की कमी (दम घुटना): आग के धुएं से दम घुटने लगता है. क्योंकि आग का धुआं तेजी से ऑक्सीजन को जलाता है. जिससे कमरे में ऑक्सीजन 21% से घटकर 10% से नीचे तक चली जाती है. जिसके कारण सांस लेते समय बेहोशी छाने लगती है और 10 मिनट में मौत हो जाती है. दिमाग को ऑक्सीजन न मिलने से कोमा और मौत भी हो सकती है. 

टॉक्सिक गैस पॉइजनिंग: आग से निकलने वाले धुएं में कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), हाइड्रोजन साइनाइड (HCN), नाइट्रोजन ऑक्साइड और अन्य जहरीली गैस शामिल होती हैं. खून में मौजूद ऑक्सीजन की जगह कार्बन मोनोऑक्साइड ले लेती है. जिसके कारण शरीर में ऑक्सीजन की भारी कमी हो जाती है. जिससे व्यक्ति चक्कर, उल्टी, बेहोशी और फिर मौतजाती है

हाइड्रोजन साइनाइड: यह गैस प्लास्टिक, फोम, ऊन जलने से बनती है. यह सांस की कोशिकाओं को पूरी तरह से ब्लॉक कर देती है. जिससे CO से भी ज्यादा तेजी से मौत आती है. व्यक्ति केवल 1 से 2 मिनट के भीतर मर जाता है. 

फेफड़ों का जलना: आग के धुएं में तापमान करीब 200-600°C तक हो सकता है. जिसके कारण सांस लेते ही गला और फेफड़े बुरी तरह जल जाते हैं. वहीं पल्मोनरी एडिमा में सूजन तक आ जाती है. जिससे व्यक्ति सांस नहीं ले पाता है. धुएं में मौजूद महीन कण (PM2.5) और रसायन फेफड़ों की दीवारों खराब कर देते हैं. 

दिल पर असर: धुएं के महीन कण और जहरीली गैसें दिल की धड़कन को कम कर सकती है. जिससे कुछ लोगों को कार्डियक अरेस्ट (दिल का रुकना) का खतरा झेलना पड़ता है. 

बंद जगहों में तुरंत खतरा

घना धुआं, खासकर बंद जगहों में, कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) पॉइजनिंग, केमिकल बर्न और ऑक्सीजन की कमी का कारण बनता है, जिससे कुछ ही मिनटों में मौत या गंभीर चोट लग सकती है.

धुएं का असर दिखने में कितना समय लगता है?

धुएं का गंभीर असर तुरंत दिख सकता है, लेकिन इसमें 24-36 घंटे तक लग सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि सांस की नली और फेफड़ों में सूजन (एडिमा) समय के साथ और खराब हो सकती है, यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो शुरू में ठीक नहीं हो सकती है. इसलिए, संपर्क में आने के तुरंत बाद डॉक्टर की सलाह लेना ज़रूरी है, भले ही आप ठीक महसूस कर रहे हों.

Preeti Rajput

प्रीति राजपूत जुलाई 2025 से India News में बतौर कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रही हैं। इस फील्ड में काम करते हुए करीब 2 साल पूरे हो चुके हैं। इससे पहले जनतंत्र टीवी में सब-एडिटर के तौर पर काम कर रही थी। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड लाइफ हिंदी (जी न्यूज) से की थी। एंटरटेनमेंट की खबरों पर अच्छी खासी पकड़ है। इसके अलावा क्राइम, राजनीति और लाइफस्टाइल की खबरे लिखने में पारंगत हैं।

Share
Published by
Preeti Rajput

Recent Posts

घने कोहरे में गायब हुआ पूरा दिल्ली-NCR, कई ट्रेने और फ्लाइट लेट; एडवाइजरी जारी

दिल्ली और NCR में 29 दिसंबर को घना कोहरा और जहरीला स्मॉग रहा. जिससे AQI…

Last Updated: December 29, 2025 08:11:42 IST

रेल यात्रियों को बड़ी राहत: कंफर्म टिकट पोस्टपोन करना हुआ फ्री, टिकट की तारीख बदलना अब होगा आसान

Indian Railways की बड़ी सौगात: अब कंफर्म टिकट पोस्टपोन करने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज.…

Last Updated: December 29, 2025 08:11:45 IST

Aaj Ka Panchang 29 December 2025: आज का पंचांग! जानें दिन का शुभ मुहूर्त- और क्या है राहुकाल का समय?

Today panchang 29 December 2025: आज 29 दिसंबर 2025, रविवार का दिन पौष माह के…

Last Updated: December 29, 2025 00:05:47 IST

खेलने की उम्र में क्रीम और सीरम, छोटे बच्चों में बढ़ते मेकअप क्रेज पर क्या दी विशेषज्ञों ने चेतावनी?

Kids Skincare Trend: आपने देखा होगा कि अक्सर जो भी ट्रेंड चलता है वह बच्चों को…

Last Updated: December 28, 2025 22:50:47 IST

Premanand Ji Maharaj: भगवान हमारी मनोकामनाएं तुरंत क्यों पूरी नहीं करते? महाराज ने बताया छुपा हुआ रहस्य

Premanand Ji Maharaj: आपने लोगों को कई बार यह कहते सुना होगा कि इंसान की…

Last Updated: December 28, 2025 20:48:29 IST