अगर आप भी अपने वैवाहिक जीवन (Married Life) से परेशान हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. वैवाहिक जीवन में समय के साथ-साथ शारीरिक और भावनात्मक दूरी (Physical and Emotional Distance) आना आम बात है.
Physical and Emotional Distance in Married Life
Physical and Emotional Distance in Married Life: अगर आपके भी वैवाहिक जीवन में तेज़ी से दूरी बढ़ रही है तो, यह खबर आपके लिए है. यह तो सभी जानते हैं कि वैवाहिक जीवन में समय के साथ-साथ शारीरिक और भावनात्मक दूरी बेहद ही आम बात है, लेकिन इस समस्या को कम करना पूरी तरह से आपके ही हाथ में है. अगर आप अपनी पत्नी के साथ ज्यादा अंतरंगता (Intimacy) और गहरा जुड़ाव चाहते हैं, तो रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आपको केवल ‘शारीरिक निकटता‘ पर ही नहीं, बल्कि ‘भावनात्मक निवेश‘ पर भी सबसे ज्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है. रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए नीचे 6 प्रभावी सुझाव बताए गए हैं.
महिलाएं ज्यादातर तब अंतरंग महसूस करती हैं जब वे भावनात्मक रूप से सुरक्षित और समझी हुई महसूस करने लगती हैं. उनकी बातों को बिना किसी सलाह या फिर फैसले को सुनने की कोशिश करें. जब आप उनके विचारों और भावनाओं को महत्व देते हैं, तो वे आपके प्रति ज्यादा खुलने लगती हैं.
अक्सर लंबे रिश्तों में हम साथी को ‘टेकन फॉर ग्रांटेड‘ लेने लगते हैं. लेकिन, उनकी छोटी-छोटी कोशिशों, उनके लुक्स या उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रखता है. एक सच्चा कॉम्प्लीमेंट उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और आपके प्रति तेजी से आकर्षण पैदा करता है.
अंतरंगता का मतलब सिर्फ सेक्स नहीं होता है. दिन भर में छोटे-छोटे स्पर्श, जैसे हाथ पकड़ना, गले लगाना या फिर कंधे पर हाथ रखना, ऑक्सीटोसिन (लव हार्मोन) रिलीज करने लगता है. अगर बिना किसी दबाव के आपके बीच के खिंचाव को बढ़ाने में मददगार साबित होता है.
सुनने में यह शायद रोमांटिक न लगे, लेकिन रिलेशनशिप कोच मानते हैं कि जब पति घर के कामों या बच्चों की जिम्मेदारी साझा करता है, तो पत्नी का मानसिक तनाव (Mental Load) अपने आप ही कम होने लगता है.
शादी के सालों बाद भी एक-दूसरे को डेट करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए. सप्ताह में कम से कम एक बार ऐसा समय निकालें जहां आप दोनों का फोन बंद हों और आप केवल एक-दूसरे के बारे में बात कर रहे हों. ऐसा कपने से पुरानी यादें ताजा करना या फिर नए शौक साथ पालना आपके रिश्ते में पहले से ज्यादा और भी ताजगी लाता है.
बिना किसी झिझक के अपनी जरूरतों और इच्छाओं पर खुलकर बात करनी चाहिए. इसके साथ ही उनसे भी पूछें कि उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं. बात की कमी अक्सर गलतफहमियों को जन्म देती है, जिससे आज के दौरा में ज्यादातर रिश्तों में दरार देखने को मिलता है.
Mumbai Manifesto: BMC चुनाव 2026 को देखते हुए BJP गठबंधन ने बड़ा दाव खेला है.…
Virat Kohli Misses 85th Century: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए…
Smartphones and privacy: फोन आपकी सभी बातें सुनता है, जो भी आप बातें करते हैं,…
Virat Kohli World Record: विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन…
Amrish Puri Biography: अमरीश पुरी बॉलीवुड के उन चुनिंदा और मशहूर खलनायकों में से एक…
Brain Games and Activities for Kids: ये सच है कि, छोटे बच्चों के लिए कोई…