Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > Negative Energy Remedies: घर की बुरी वाइब्स दूर करने के 9 आसान और असरदार उपाय

Negative Energy Remedies: घर की बुरी वाइब्स दूर करने के 9 आसान और असरदार उपाय

Negative Energy Remedies: घर में नेगेटिव एनर्जी महसूस हो रही है? जानिए वास्तु और आध्यात्मिक मान्यताओं के अनुसार घर की बुरी वाइब्स दूर करने के 9 आसान उपाय.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: December 27, 2025 13:02:27 IST

Negative Energy Remedies: कई बार बिना किसी ठोस वजह के घर में बेचैनी, तनाव, झगड़े या थकान महसूस होने लगती है. वास्तु और आध्यात्मिक मान्यताओं के अनुसार इसकी एक बड़ी वजह नेगेटिव एनर्जी हो सकती है. अच्छी बात यह है कि कुछ आसान उपाय अपनाकर घर के माहौल को फिर से पॉजिटिव और शांत बनाया जा सकता है. यहां हम आपको बता रहे हैं घर की बुरी वाइब्स दूर करने के 9 सरल और कारगर तरीके.

1. घर को साफ और व्यवस्थित रखें

घर में गंदगी और अव्यवस्था नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाती है. रोजाना झाड़ू-पोंछा लगाएं और बेकार सामान हटाएं.

2. नमक से करें ऊर्जा की सफाई

समुद्री नमक या सेंधा नमक को पानी में मिलाकर घर में पोंछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है. चाहें तो कटोरी में नमक रखकर भी कमरे में रख सकते हैं.

3. सुबह-शाम धूप और अगरबत्ती जलाएं

धूप, लोबान या अगरबत्ती जलाने से वातावरण शुद्ध होता है और पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.

4. पर्याप्त रोशनी और हवा आने दें

घर में सूरज की रोशनी और ताजी हवा का आना बेहद जरूरी है. अंधेरे और बंद कमरों में नकारात्मकता जल्दी फैलती है.

5. पौधे लगाएं

तुलसी, मनी प्लांट, स्नेक प्लांट और पीस लिली जैसे पौधे पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने में मदद करते हैं.

6. टूटी-फूटी चीजें हटाएं

टूटे शीशे, खराब घड़ी या खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान घर में नेगेटिव वाइब्स फैलाते हैं. इन्हें तुरंत हटा दें.

7. रोज मंत्र या शांति संगीत सुनें

ओम मंत्र, गायत्री मंत्र या हल्का मेडिटेशन म्यूजिक मानसिक और घरेलू शांति को बढ़ाता है.

8. प्रवेश द्वार को साफ रखें

घर का मेन गेट ऊर्जा का मुख्य प्रवेश बिंदु होता है. इसे साफ, रोशन और सजा हुआ रखें.

9. सकारात्मक सोच और व्यवहार अपनाएं

घर में होने वाले शब्द, भाव और व्यवहार भी ऊर्जा को प्रभावित करते हैं. गुस्से और नकारात्मक बातों से बचें.

क्यों जरूरी है नेगेटिव एनर्जी हटाना?

विशेषज्ञों के अनुसार घर की ऊर्जा सीधे हमारे मानसिक स्वास्थ्य, रिश्तों और कामकाज पर असर डालती है. पॉजिटिव माहौल न सिर्फ मन को शांत करता है, बल्कि घर में खुशहाली भी लाता है.

MORE NEWS