Earwax Removal: कान की सफाई का सबसे असरदार उपाय मिल चुका हैं, जिससे सालों से भरा मैल भी चुटकियों में बाहर आ जाएंगा.
How To Remove Earwax Safely
जब कान में मैल सामान्य से अधिक हो जाता है, तो यह परेशानी पैदा कर सकता है:
कान में भारीपन या ब्लॉकेज महसूस होना
सुनने की क्षमता कम होना
कान में लगातार भनभनाहट या बजने जैसी आवाज (Tinnitus)
दबाव या दर्द की शिकायत
1. वैक्स को अपने आप बाहर आने देना- सबसे सुरक्षित और प्राकृतिक तरीका यही है कि वैक्स को खुद-ब-खुद बाहर निकलने दिया जाए। इसके लिए बाजार में मिलने वाले वैक्स सॉफ्टनिंग ईयर ड्रॉप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये ड्रॉप्स वैक्स को नरम कर देते हैं, जिससे यह धीरे-धीरे कान से बाहर आ जाता है. इसमें कुछ दिन या हफ्ते भी लग सकते हैं, लेकिन यह सबसे सुरक्षित उपाय है.
2. डॉक्टर द्वारा सक्शन (Suction Method)- अगर वैक्स बाहर नहीं आता और कान बंद या भारी महसूस होता है, तो ईएनटी डॉक्टर की मदद लेना जरूरी है. डॉक्टर विशेष मशीन की मदद से वैक्स को खींचकर बाहर निकालते हैं. इसे ड्राई क्लीनिंग भी कहा जाता है. इसमें पानी का इस्तेमाल नहीं होता, इसलिए संक्रमण का खतरा कम रहता है.
3. कान में हल्के प्रेशर से पानी डालना (Irrigation Method)- बच्चों में आमतौर पर यही तरीका अपनाया जाता है. डॉक्टर हल्के दबाव से पानी डालकर वैक्स को बाहर निकालते हैं. यह बच्चों के लिए आसान और सुरक्षित माना जाता है क्योंकि वे सक्शन या पिकिंग में सहयोग नहीं कर पाते.
4. मैनुअल पिकिंग (Manual Removal)- इसमें डॉक्टर खास उपकरणों की मदद से वैक्स को खुरचकर निकालते हैं. हालांकि इसमें हल्की चोट का खतरा रहता है, इसलिए इसे केवल तब अपनाया जाता है जब अन्य तरीके काम न करें.
कान साफ करने के लिए कॉटन बड्स, नुकीली वस्तुएं (पिन, माचिस की तीलियां आदि), इनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे कान में चोट, संक्रमण या परफोरेशन (कान का पर्दा फटना) तक हो सकता है.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…