Shruti Haasan :आज एक्ट्रेस और सिंगर श्रुति हासन अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. बेहतरीन अभिनय और सुरीली आवाज के साथ-साथ श्रुति खाने-पीने की शौकिन भी हैं, जिनकी खाने-पीने की पसंद काफी दिलचस्प है. वह बहुत ज्यादा मांसाहार नहीं खाती, लेकिन सब्जियों से उन्हें खास लगाव है. वहीं जब बात चीट डे की आती है, तो वह चावल और आलू को खुद से दूर नहीं रख पातीं.
Shruti Haasan
Shruti Haasan: श्रुति ने साल 2020 में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में किया था. उस बातचीत में श्रुति ने अपने खाने के साथ संतुलित लेकिन दिल से जुड़ा रिश्ता बताया. उन्होंने माना कि वह अक्सर नाश्ता स्किप कर देती हैं, हालांकि उन्हें खुद पता है कि यह अच्छी आदत नहीं है. जब भी वह सुबह कुछ खाती हैं, तो आमतौर पर ग्लूटन-फ्री टोस्ट या सीरियल पसंद करती हैं.
श्रुति ने बताया, ‘मुझे ग्रीन जूस पसंद हैं, लेकिन मैं उन्हें जितना पीना चाहिए उतना नहीं पी पाती.’ लंच में वह अक्सर सलाद या सैंडविच लेती हैं, क्योंकि उन्हें सैंडविच बहुत पसंद हैं.
डिनर की बात करें तो श्रुति आमतौर पर हल्का खाना पसंद करती हैं. हालांकि, अगर उनका नाश्ता और लंच हल्का रहा हो, तो वह रात में थोड़ा हैवी खाना खाने से भी नहीं हिचकतीं. स्नैक्स के तौर पर वह ज्यादातर नट्स खाना पसंद करती हैं.
ग्लूटन इनटॉलरेंस होने की वजह से श्रुति ग्लूटन-फ्री रोटियां खाती हैं. वहीं, जब चीट डे आता है, तो वह सिंपल लेकिन दिल से जुड़ा खाना चुनती हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें सांभर सदम (सांभर चावल) के साथ आलू की सब्जी बेहद पसंद है.
श्रुति को पहले सीफूड बहुत पसंद था, लेकिन शेलफिश से एलर्जी हो जाने के बाद उन्हें इसे कम करना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘मैं नॉन-वेजिटेरियन हूं, लेकिन मुझे रोज चिकन या मटन खाने की क्रेविंग नहीं होती. हालांकि, कभी-कभी मटन और कैवियार खाना मुझे अच्छा लगता है.’
श्रुति आलू की जबरदस्त फैन हैं और इसे अपनी फेवरेट सब्ज़ी मानती हैं. उन्हें इंडियन स्टाइल में बनी सब्ज़ियां बेहद पसंद हैं, लेकिन कच्ची सब्जियां खाने से भी उन्हें कोई परहेज नहीं है. खाना पकाने के लिए वह घी की जगह नारियल के तेल को तरजीह देती हैं.
जहां ज्यादातर लोग कॉफी के बिना दिन की शुरुआत नहीं करते, वहीं श्रुति कॉफी बिल्कुल नहीं पीतीं. उन्हें चाय पसंद है, खासकर इंग्लिश ब्रेकफास्ट टी, फ्रूट फ्लेवर वाली चाय और आइस्ड टी.मीठे में श्रुति की कमजोरी है आइसक्रीम. यह उनका फेवरेट ट्रीट है, जिसे वह कभी-कभी खुद को खुश करने के लिए जरूर खाती हैं.
एक युवा कलाकार ने तुर्की के पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट 'साज़' पर फिल्म 'लैला मजनू' का गाना…
बारामती से 5 घंटे की Distance पर महाबलेश्वर, लोनावला और पंढरपुर जैसे शानदार Tourist Spots…
ओप्पो की आने वाली नई के 15 सीरीज को भारत में भी लॉन्च किया जाएगी.…
Ajit Pawar Baramati: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार का आज बारामती…
Ajit Pawar Plane Crash: फोरेंसिक टीम उस जगह पर जांच करने पहुंची, जहां बुधवार सुबह बारामती…
Obesity Health Risks: भारत में लोग मोटापे को अच्छी लाइफस्टाइल, बेहतर खानपान संकेत मानतें है.लेकिन…