Ragi Dosa Recipe: क्या आप भी हर रोज एक तरह का नाश्ता करते-करते ऊब चुके हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन नाश्ते की रेसिपी लेकर आए है.
Ragi Dosa Recipe
स्टेप 1: उड़द दाल भिगोना और पीसना
सबसे पहले उड़द दाल को 4 से 5 घंटे के लिए या रातभर पानी में भिगो दें। जब दाल अच्छी तरह फूल जाए, तो इसे मिक्सर में डालकर बारीक पेस्ट तैयार कर लें.
स्टेप 2: बैटर तैयार करना
अब एक बड़े बर्तन में रागी का आटा और चावल का आटा डालें। इसमें उड़द दाल का पेस्ट मिलाएं.
धीरे-धीरे पानी डालते हुए इसे मिलाएं और एक पतला, स्मूद बैटर तैयार करें। ध्यान रखें कि बैटर में गुठलियां न रहें.
स्टेप 3: फर्मेंटेशन (Optional)
अगर आप और ज्यादा स्वादिष्ट डोसा चाहते हैं, तो बैटर को 20–30 मिनट तक ढककर रख दें। इससे डोसे में हल्की नरमाई और स्वाद दोनों बढ़ेंगे.
स्टेप 4: डोसा सेंकना
अब एक नॉन-स्टिक तवा या आयरन तवा गरम करें. तवे पर हल्का तेल लगाएं और एक कलछी बैटर लेकर गोल आकार में फैलाएं. तेल की कुछ बूंदें किनारों पर डालें और डोसे को मध्यम आंच पर कुरकुरा और सुनहरा होने तक सेंकें. दोनों तरफ से सेंककर प्लेट में निकाल लें.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…