सर्दियों के मौसम में कोहरे और ठंडी हवा के कारण कार की विंडस्क्रीन पर धुंध (Fog) जमना एक आम समस्या है. खासतौर पर सुबह और देर रात ड्राइविंग के दौरान यह धुंध विज़िबिलिटी को काफी कम कर देती है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जरूरी है कि विंडस्क्रीन पूरी तरह साफ रहे. अच्छी बात यह है कि कुछ सरल और आसान तरीकों से इस समस्या से तुरंत छुटकारा पाया जा सकता है.
कार का डिफॉगर और ब्लोअर सही तरीके से इस्तेमाल करें
लगभग सभी कारों में फ्रंट और रियर डिफॉगर की सुविधा होती है. कार स्टार्ट करने के बाद डिफॉगर ऑन करें और ब्लोअर की हवा को विंडस्क्रीन की तरफ रखें. कुछ ही मिनटों में शीशे पर जमी धुंध हटने लगती है.
AC ऑन करें
सर्दियों में लोग AC बंद रखते हैं, लेकिन धुंध हटाने के लिए AC बेहद कारगर होता है. AC हवा की नमी को कम करता है, जिससे विंडस्क्रीन जल्दी साफ हो जाती है. बेहतर रिजल्ट के लिए AC को हल्की गर्म हवा के साथ चलाएं.
खिड़की थोड़ी खोलें
अगर कार के अंदर और बाहर के तापमान में ज्यादा अंतर है, तो धुंध जमना तय है. ऐसी स्थिति में ड्राइव करते समय एक खिड़की हल्की सी खोल देने से अंदर की नमी बाहर निकल जाती है और फॉग जल्दी साफ हो जाता है.
विंडस्क्रीन को अंदर से साफ रखें
कई बार शीशे के अंदर जमी धूल और ग्रीस की वजह से धुंध ज्यादा जमती है. इसलिए नियमित रूप से माइक्रोफाइबर कपड़े और ग्लास क्लीनर से विंडस्क्रीन को अंदर से साफ करें. साफ शीशे पर फॉग कम बनता है.
एंटी-फॉग सॉल्यूशन या घरेलू उपाय अपनाएं
मार्केट में मिलने वाले एंटी-फॉग स्प्रे विंडस्क्रीन पर एक पतली परत बना देते हैं, जिससे धुंध नहीं जमती. इसके अलावा कुछ लोग हल्का सा शेविंग क्रीम या साबुन का घोल लगाकर भी फॉग से बचाव करते हैं, जो अस्थायी लेकिन कारगर तरीका है.
सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जरूरी सलाह
- विशेषज्ञों का कहना है कि धुंध में ड्राइविंग के दौरान
- हाई बीम का इस्तेमाल न करें
- स्पीड कंट्रोल में रखें
- विंडस्क्रीन और वाइपर की स्थिति जांचें
धुंध भरी सर्दियों में थोड़ी सी समझदारी और सही तकनीक अपनाकर विंडस्क्रीन को साफ रखा जा सकता है. ऊपर बताए गए आसान तरीके न सिर्फ आपकी ड्राइव को आरामदायक बनाते हैं, बल्कि हादसों के खतरे को भी काफी हद तक कम करते हैं.