aaj ki taaja khabar today 11 september live updates
aaj ki taaja khabar today 11 september live updates: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस और यूक्रेन में युद्ध जारी है. इस बीच इजराइल के हमले के चलते कतर के साथ माहौल गड़बड़ा गया है. कतर पर हमले के चलते ज्यादातर मुस्लिम देश इजराइल के खिलाफ हैं, लेकिन नौबत युद्ध तक आए, ऐसा नहीं लगता है। नेपाल की बात करें तो इस देश में Zen-G के हिंसक प्रदर्शन के बाद हालात धीरे-धीरे काबू में आ रहे हैं. इसके साथ ही नेपाल में अंतरिम सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार (11 सितंबर) को आर्मी चीफ ने अहम बैठक बुलाई है. इसमें अंतरिम सरकार बनाने पर सहमति बन सकती है. अब तक अंतरिम सरकार का चेहरा सुशीला कार्की को माना जा रहा है. इसके अलावा, बालेन शाह को भी प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है. देश की बात करें तो बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता राजकुमार की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इससे बिहार में सियासत फिर गरमा गई है. पिछले दिनों दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की थी, जिसके बाद 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ पार्ट्स भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि इनसे पूछताछ की जा रही है. कुछ और खुलासे भी हो सकते हैं. मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 9-16 सितंबर 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम गुरुवार को वाराणसी में द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके मद्देनजर वाराणसी में तैयारियां की गई हैं. नेपाल में जारी विवाद के बीच इंडिगो ने ट्वीट किया कि काठमांडू में इन असाधारण समय में, हमारी प्राथमिकता आपको आपके प्रियजनों से मिलाना है. 11 सितंबर से, इंडिगो काठमांडू से और काठमांडू के लिए 04 दैनिक निर्धारित उड़ानें फिर से शुरू करेगा. इसके अलावा, नियामक अनुमोदन के अधीन, दो विशेष राहत उड़ानें उसी दिन संचालित होंगी, जो हमारे ग्राहकों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए समर्पित हैं. यात्रा को आसान बनाने के लिए, ये राहत उड़ानें विशेष किराए पर उपलब्ध कराई जाएंगी.
Vladimir Putin In India LIVE Updates: भारत-रूस समिट आज, डिफेंस और ट्रेड पर बातचीत रहेगा…
Vladimir Putin India Visit Live Updates: PM मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन को रिसीव करने के…
India vs South Africa 2nd ODI Highlights: 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए…
Delhi MCD By Election Result 2025 LIVE: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्ड में…
दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी, SIR पर चर्चा की मांग
Parliament Winter Session 2025: संसद का शीतकालीन सत्र आज एक दिसंबर, सोमवार से शुरू हो…