Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: बुधवार (24 सितंबर, 2025) का दिन भी राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय तक अहम रहने वाला है. बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक होगी. 85 साल बाद पटना में कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक हो रही है. इससे पहले 1912, 1922 और 1940 में हो चुकी है. ऐसे में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 24 से 27 सितंबर तक बिहार के सीमांचल क्षेत्र में ‘सीमांचल न्याय यात्रा’ के साथ बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. एशिया कप में भारत और बांग्लादेश का मैच बुधवार, 24 सितंबर को होगा. एशिया कप में भारत और बांग्लादेश का मैच बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे होगा. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने मंगलवार को अपने देश के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ सीधी बातचीत से इनकार कर दिया. खामेनेई की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए न्यूयॉर्क गए हैं. यह टिप्पणी संभवतः पेजेशकियन की अमेरिकियों से संभावित संपर्क को अवरुद्ध कर सकती है.
0