Border 2 Movie Release and Review Live: थिएटर में आई सनी देओल की फिल्म, एडवांस बुकिंग में धुरंधर को छोड़ा पीछे; दिलजीत दोसांझ ने लूटी महफिल

Border 2 Movie Release and Review Live: थिएटर में आई सनी देओल की फिल्म, सुबह के कुछ शो कैंसिल कर दिए गए, पिछले एक महीने से फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा

Border 2 review and release live updates:  जेपी दत्ता की 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल एक बार फिर जंग के मैदान में लौट रहे हैं. यह 2026 की पहली बड़ी बॉलीवुड रिलीज है. फिल्म में सनी देओल के साथ नई पीढ़ी के सितारे वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे.इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. पिछले एक महीने से फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है, क्योंकि इसमें पहली बॉर्डर फिल्म के मशहूर गानों का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही, पुराने कलाकारों को डिजिटल तकनीक से युवा (de-aged) दिखाते हुए खास कैमियो में शामिल किया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी भी अपनी पुरानी भूमिकाओं में कैमियो करते नजर आएंगे, जिन्हें डिजिटल रूप से युवा दिखाया गया है.पहली बॉर्डर की तरह, बॉर्डर 2 की कहानी भी 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है. इसमें दिलजीत दोसांझ एयरफोर्स, वरुण धवन आर्मी और अहान शेट्टी नेवी के असली युद्ध नायकों की भूमिका निभाते दिखेंगे.

फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज से चार दिन पहले सोमवार को शुरू हुई और इसकी रफ्तार काफी तेज रही. बुकिंग ने हाल ही में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म से ₹32–35 करोड़ की शानदार ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है. यह दिलजीत, वरुण और अहान के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग होगी, जबकि सनी देओल के लिए यह गदर 2 के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है.

गुरुवार रात चुनिंदा फिल्म समीक्षकों के लिए फिल्म की स्पेशल प्रीव्यू स्क्रीनिंग रखी गई थी और शुरुआती रिव्यू काफी शानदार बताए जा रहे हैं.फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा और अनन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी.

Live Updates

  • 16:32 (IST) 23 Jan 2026

    Border 2 movie review live updates: शाम 4.00 बजे बॉक्स ऑफिस अपडेट

    Border 2 movie review live updates: पहले दिन शाम 4 बजे तक बॉर्डर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत अच्छा रहा और ₹11 करोड़ तक पहुंच गया.

  • 16:09 (IST) 23 Jan 2026

    Border 2 movie review live updates: मुकेश छाबड़ा ने फ़िल्म पर काम करने के बारे में किया ट्वीट

    Border 2 movie review live updates: कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने ट्वीट किया, "मुकेश छाबड़ा कास्टिंग कंपनी के लिए बॉर्डर 2 पर काम करना इमोशनली और क्रिएटिवली बहुत चैलेंजिंग था. यह फ़िल्म हम सभी के लिए बहुत सारी यादें रखती है - हम बॉर्डर से बहुत गहराई से जुड़े हुए बड़े हुए हैं. बॉर्डर 2 का हिस्सा बनने के साथ बहुत सारी उम्मीदें और ज़िम्मेदारी का एहसास था.

    हाँ, यह एक चुनौती थी - लेकिन एक खूबसूरत चुनौती. हम शुक्रगुज़ार हैं कि हम इसे एक साथ पूरा कर पाए, और हम सच में खुश हैं कि आप कास्टिंग और फ़िल्म को कितना पसंद कर रहे हैं.

    हम सभी रिव्यू पढ़ रहे हैं, और वे हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं.

    सभी प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद."

  • 15:52 (IST) 23 Jan 2026

    Border 2 movie review live updates:  HT रिव्यू आ गया है

    Border 2 movie review live updates:  बॉर्डर 2 के लिए HT रिव्यू में लिखा है: 'बॉर्डर 2 सिर्फ़ एक और सीक्वल बनकर खुश नहीं है. यह आपको खड़ा होकर सैल्यूट करने पर मजबूर कर देगी. हालांकि इसकी ज़्यादातियों को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है, लेकिन इसकी ईमानदारी को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. यह फ़िल्म उस समय में वापस ले जाती है जब सिनेमा में देशभक्ति बिना किसी झिझक के दिखाई जाती थी... जब हीरो ज़ोर से बोलते थे और भावनाएं सच्ची लगती थीं.'

  • 15:25 (IST) 23 Jan 2026

    Border 2 movie review live updates:  दर्शकों ने फिल्म के 'सटल' अप्रोच की तारीफ की

    Border 2 movie review live updates:  जहां कुछ दर्शक बॉर्डर 2 को 'बहुत ज़्यादा लाउड' कह रहे हैं, वहीं कई दर्शकों ने फिल्म का बचाव किया है. एक ने ट्वीट किया, "बॉर्डर 2 ओवर-द-टॉप देशभक्ति पर निर्भर नहीं है. सनी देओल का किरदार कर्तव्य और संयम से गर्व दिखाता है. यह सटल अप्रोच भावना को ज़्यादा असली और सम्मानजनक बनाती है."

  • 15:13 (IST) 23 Jan 2026

    Border 2 movie review live updates:  दोपहर 3 बजे बॉक्स ऑफिस अपडेट

    Border 2 movie review live updates:  बॉर्डर 3 ने दोपहर में रफ़्तार पकड़ ली है क्योंकि फ़िल्म के लिए पॉज़िटिव वर्ड ऑफ़ माउथ फैल रहा है. सैकनिल्क ने बताया कि फ़िल्म ने दोपहर 3 बजे तक भारत में ₹8.43 करोड़ नेट कमा लिए हैं.

Divyanshi Singh

दिव्यांशी सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और पिछले 4 सालों से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। जियो-पॉलिटिक्स और स्पोर्टस में काम करने का लंबा अनुभव है।

Recent Posts

GG W vs DC W WPL 2026: रोमांचक मुकाबले में हारी दिल्ली, प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची गुजरात

GG W vs DC W WPL 2026: गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 ओवर के…

Last Updated: January 27, 2026 23:21:09 IST

Republic Day Parade 2026 Highlights: राज्यों की झांकियों में संस्कृति और कला का जश्न, राफेल ने हवा में दिखाया अपना जलवा

Republic Day Parade 2026 Highlights: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र…

Last Updated: January 26, 2026 15:11:36 IST

IND vs NZ 3rd T20I: सूर्या-अभिषेक की फिफ्टी, न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में मिली हार, भारत ने जीती सीरीज

India vs New Zealand 3rd T20I: 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय…

Last Updated: January 25, 2026 21:51:07 IST

Aaj Ka Mausam 25 Jan 2026: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानों में बारिश, अगले 48 घंटे में कुदरत का दिखेगा रौद्र रूप; IMD का अलर्ट

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानों में बारिश, अगले 48 घंटे में कुदरत का दिखेगा…

Last Updated: January 25, 2026 11:53:57 IST

IND vs NZ U19 World Cup Highlights: भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत

IND vs NZ U19 World Cup Highlights: भारत ने इस मैच को 7 विकेट से…

Last Updated: January 24, 2026 19:44:20 IST