Live
Search
Live

Delhi MCD By Election Result 2025 LIVE: कौन मारेगा बाज़ी? संगम विहार ए वार्ड में कांग्रेस की जीत, जानिए कौन कहां से जीता?

🕒 Updated: Dec 03, 2025 | 11:37 AM IST

Delhi MCD By Election Result 2025 LIVE: दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. 10 जगहों पर काउंटिंग सेंटर बनाए गए है. 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी और सभी 12 वार्ड में 38.51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में कुल 51 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 26 महिलाएं और 25 पुरुष है. 250 सदस्यों वाली MCD हाउस में अभी BJP के पास 116 सीटें हैं, जबकि AAP के पास 99, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के पास 15 और कांग्रेस के पास 8 सीटें है. BJP के लिए, इस साल विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है. इस बीच, AAP और कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में अपना समर्थन फिर से बनाने की कोशिश कर रही है.

दिल्ली के जिन 12 वार्ड में उपचुनाव हो रहे है. इनमें ग्रेटर कैलाश, शालीमार बाग B, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार A, साउथ पुरी, मुंडका, विनोद नगर और द्वारका B शामिल है. दिल्ली विधानसभा के लिए पार्षदों के चुने जाने के बाद 12 में से ग्यारह वार्ड खाली हो गए थे. शालीमार बाग B से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी उनमें से एक थी.

Delhi MCD By Election Result 2025 LIVE: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्ड में हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए है. भारतीय जनता पार्टी ने सात सीटें जीतीं, जबकि आम आदमी पार्टी को तीन सीटें मिलीं. कांग्रेस पार्टी ने भी इस उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. ​​संगम विहार A वार्ड में कांग्रेस के सुरेश चौधरी ने 12,766 वोट हासिल किए, और BJP उम्मीदवार को 3,628 वोटों के अंतर से हराया. ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने भी एक सीट जीती है.

Live Updates

  • 10:50 (IST) 03 Dec 2025

    Delhi MCD By Election Result 2025 LIVE: बीजेपी ने किन-किन सीटों पर मारी बाजी

    Delhi MCD By Election Result 2025 LIVE: भाजपा ने द्वारका-B सीट पर 7307 वोटों से जीत दर्ज की है। इसके अलावा विनोद नगर, ग्रेटर कैलाश, चांदनी चौक, ढिचाऊं कलां, शालीमार बाग पार्टी ने सीट पर जीत का परचम लहराया है.

  • 10:17 (IST) 03 Dec 2025

    Delhi MCD By Election Result 2025 LIVE: चांदनी महल वार्ड सीट ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने जीती

    Delhi MCD By Election Result 2025 LIVE: ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार मोहम्मद इमरान चांदनी महल वार्ड से जीत.

  • 10:10 (IST) 03 Dec 2025

    Delhi MCD By Election Result 2025 LIVE: संगम विहार ए वार्ड में कांग्रेस की जीत

    Delhi MCD By Election Result 2025 LIVE: संगम विहार ए वार्ड में कांग्रेस के सुरेश चौधरी ने 12,766 वोट हासिल कर भाजपा उम्मीदवार को 3,628 वोटों के अंतर से हराया.

  • 09:58 (IST) 03 Dec 2025

    Delhi MCD By Election Result 2025 LIVE: दक्षिणपुरी सीट पर राम स्वरूप कनौजिया ने जीत दर्ज की

    Delhi MCD By Election Result 2025 LIVE: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम स्वरूप कनौजिया ने दक्षिणपुरी सीट 2262 वोटों से जीती.

  • 09:40 (IST) 03 Dec 2025

    Delhi MCD By Election Result 2025 LIVE: चांदनी चौक उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुमन कुमार जीत दर्ज

    Delhi MCD By Election Result 2025 LIVE: चांदनी चौक उपचुनाव में भाजपा के सुमन कुमार गुप्ता ने 7,825 वोट हासिल कर आप के हर्ष शर्मा को हराया.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?