Delhi Weather Today Live: दक्षिण में 24 घंटे में आंधी-बारिश का चेतावनी, उत्तर भारत के किन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें IMD का ताजा अलर्ट
पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के राज्यों के कुछ हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने का अनुमान है. इनमें ज्यादातर पर्वतीय राज्य हैं.
Delhi Weather Today Live: भीषण ठंड और कोहरे के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज गड़बड़ाया हुआ है. अगले 5 दिन तक पहाड़ों पर बर्फबारी, कोल्ड वेव, कोल्ड डे और घने कोहरे के अलर्ट के बीच पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. भीषण ठंड सिर्फ उत्तर भारत में ही बल्कि पूर्वोत्तर में भी ठंड से हालात खराब हैं. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन की वजह से दक्षिण भारत के राज्यों में तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली चमकने और मूसलाधार बारिश की चेतावनी सोमवार (12 जनवरी, 2026) के लिए जारी है. साथ ही मछुआरों को समुद्र के किनारे नहीं जाने का अलर्ट भी बरकरार है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली के अलावा यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों के दौरान भीषण ठंड जारी रहेगी. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भीषण शीत लहर चलने की संभावना है साथ ही कोहरा भी लोगों की मुसीबत बढ़ाएगाा. IMD के अलर्ट के मुताबिक, पर्वतीय राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी सोमवार से वीकेंड तक जारी रह सकती है. इसका असर मैदानी इलाकों में भीषण ठंड के रूप में नजर आएगा. पर्वतीय हिस्सों से आ रहीं बर्फीली हवाएं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में ठिठुरन पैदा रहेंगी. इसके साथ ही घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने से दिल्ली आ रही एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चलेंगी. सड़कों के अलावा फ्लाइट्स भी प्रभावित होंगीं. उधर, तमिलनाडु में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश का पूर्वानुमान है. यहां जानें सोमवार (12 जनवरी, 2026) के दिनभर के मौसम का हर अपडेट.
Live Gold Silver Price Rate Today: सोने के दाम घटे या चांदी की कीमतों में…
IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने 301 रनों का…
Somnath Swabhiman Parv Live: सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी करेंगे पूजा अर्चना, शौर्य यात्रा में…
Delhi Weather Today Live: आज कौसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
Mumbai Indians Women vs Delhi capitals Women WPL 2026: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की…
UPW W vs GG W Live Score: यूपी की 'वॉरियर्स' से भिड़ेगी गुजरात जायंट्स की…