Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. शनिवार (20 दिसंबर, 2025) को सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड के साथ कोहरा भी परेशान कर रहा है. ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली के लोगों को तो कोहरे का प्रकोप भी झेलना पड़ रहा है. सुबह शाम हालात ऐसे हो जाते हैं कि 100 मीटर दूर देख पाना भी मुश्किल हो जाता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों (नोएडा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, शामली, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पलवल और महेंद्रगढ़) में शनिवार सुबह से कहीं घना तो कहीं पर मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. इससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है. दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है. ऐसे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में 20 दिसंबर, के अलावा 21 दिसंबर को भी मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
दिल्ली में ठंड और कोहरे के साथ AQI का अटैक
दिल्ली-एनसीआर में कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ने लगी है. देश की राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान घटकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. दिल्ली में ठंड और कोहरे के साथ लोगों को वायु प्रदूषण भी परेशान कर रहा है. IMD के मुताबिक, वीकेंड पर भी राजधानी दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. घने कोहरे, हवा की कम गति और बादलों वाले आसमान जैसी यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहने की संभावना है. शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी स्थिति और खराब होने की उम्मीद है. इससे पहले शुक्रवार को राजधानी के 12 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 या उससे ज़्यादा रिकॉर्ड किया गया। यह “गंभीर” कैटेगरी में आता है.