Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में नए साल की शुरुआत भीषण ठंड से हुई है. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार (01 जनवरी, 2025) की सुबह से भीषण ठंड पड़ रही है. कोहरा भी लोगों को परेशान कर रहा है. ऊपर से वायु प्रदूषण की स्थिति भी खराब है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसर, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू कश्मीर के साथ-साथ पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी होगी. वहीं अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-NCR सहित पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में इस बदलाव के चलते वीकेंड पर (रविवार तक) न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है, जिसके बाद इसमें 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके मतलब अगले कुछ दिनों के दौरान पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में IMD की ओर से बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके प्रभाव से पंजाब और हरियाणा में गुरुवार (1 जनवरी, 2025) को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली में भी गुरुवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं. इसके चलते दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय सर्द मौसम और कोहरा रहेग, जिसके बाद दिन भर ठंड बनी रहेगी. रविवार तक ऐसा ही मौसम बना रहने के आसार हैं. हिमालयी क्षेत्र से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं के राजधानी की ओर बढ़ने का अनुमान है, जबकि तीन जनवरी से शीत लहर की स्थिति पैदा हो सकती है क्योंकि न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है.
0