Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में ठंड, कोहरे और वायु प्रदूषण का ट्रिपल अटैक जारी है. देश का राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी भीषण ठंड पड़ रही है. कुल मिला मौसम के बदले मिजाज ने राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर शहरों में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह जहां एक ओर घना कोहरा छाया रहा तो तेज ठंड ने स्कूली छात्रों की भी मुसीबत बढ़ा दी. ऊपर से बढ़ते वायु प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर के 4 करोड़ लोगों के जीवन को प्रभावित कर दिया है.
दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों (नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, रेवाड़ी, नूंह और महेंद्रगढ़) के अधिकांश हिस्सों में शनिवार (20 दिसंबर, 2025) को घने कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी का डबल अटैक हो सकता है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
उधर, राजधानी के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है. विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 400 के करीब तो कुछ इलाकों में 400 के पार चला गया है. ऐसे में यह स्थिति स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकती है. इस बीच मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने ठंड, कोहरे और वायु प्रदूषण से सतर्क रहने की सलाह देते हुए आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.
शुक्रवार के लिए जारी है येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए दिल्ली ही नहीं बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद समेत एनसीआर के ज्यादातर शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, दिन भर लोगों को ठंड परेशान करेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. कोहरे चलते 21 फ्लाइट रद्द हुई जबकि 3700 से अधिक वाहनों का चालान किया गया. शुक्रवार को भी कम विजिबिलिटी की चलते वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए.