Delhi Weather Today Live: साल 2025 की विदाई में चंद दिन शेष हैं. इस बीच ठंड ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. उत्तर भारत के करोड़ों लोगों को शीतलहर के साथ कोहरा भी परेशान कर रहा है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां पर ठंड, कोहरे के अलावा वायु प्रदूषण भी लोगोंं को परेशान कर रहा है. बदले मौसम के मिजाज को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक, आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलावा पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्वतीय हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है.
बर्फीली हवाएं भी करेंगीं परेशान
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के एक्टिव होने से आगामी 31 दिसंबर तक पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदलेगा. दक्षिण भारत के 4 राज्यों में 27 से 31 दिसंबर के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट है.
कोहरा बनी मुसीबत, ट्रेनें चल रही देरीं से
दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और पंजाब के अलावा उत्तर भारत के करीब-करीब सभी राज्यों में अगले 2 दिनों के दौरान शीतलहर के साथ घना कोहरा भी छाया रहने के आसार हैं. इसके चलते एक ओर जहां न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी वहीं घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनें विलंब से चलेंगी. भारतीय रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, अगर विजिबिलिटी की दिक्कत हुई तो ट्रेनों का परिचालन रद्द भी किया जा सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड
दिल्ली-एनसीआर में दिन में शीतलहर के चलने ठंड में इजाफा हो रहा है. शनिवार (27 दिसंबर) के साथ-साथ रविवार (28 दिसंबर, 2025) को भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. वायु प्रदूषण की स्थिति दिल्ली-एनसीआर में अगले 6 दिनों तक खराब रहेगी.