Live
Search
Live

Delhi Weather Today Live: राजस्थान में अगले दो दिन होगी बारिश, कड़ाके की ठंड का अलर्ट हुआ जारी

🕒 Published: Dec 30, 2025 | 07:40 AM IST
🕒 Updated: Dec 30, 2025 | 12:08 PM IST

Delhi Weather Today Live: उत्तर भारत के करीब-करीब सभी राज्यों में भीषण ठंड पड़ रही है. ठंड के साथ-साथ उत्तर भारत के कई शहरों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है. शीतलहर के चलते बिहार, यूपी, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बुरा हाल है. शीतलहर के साथ कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24-48 घंटे के दौरान देश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में मौसम बिगड़ने वाला है. इसका असर पूरे देश के मौसम पर पड़ेगा. एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बुधवार (31 दिसंबर, 2025) से देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों के अलावा पवर्तीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, कश्मीर और हरियाणा में बारिश होने की प्रबल संभावना है, इसके चलते तेजी से तापमान गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. उधर, दक्षिण भारत के अहम राज्य तमिलनाडु की बात करें तो यहां पर आगामी तीन दिनों के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी. मंगलवार की बात करें तो देश में नए साल के आगमन से पहले उत्तरी और दक्षिणी भागों में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. कई राज्यों में बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं, देश के 15 से अधिक प्रमुख शहरों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. इनमें से ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं. दिल्ली में मंगलवार को सुबह से कोहरा छाया हुआ है और ठंड पड़ रही है. इस बीच 30 दिसंबर यानी मंगलवार की शाम से आसमान में बादल छा सकते हैं. इसके बाद बुधवार (31 दिसंबर) से दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Delhi Weather Today Live: दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, गिरेगा तापमान-बढ़ेगी ठंड

Live Updates

  • 12:07 (IST) 30 Dec 2025

    Delhi Weather Today Live: राजस्थान में अगले दो दिन होगी बारिश, कड़ाके की ठंड का अलर्ट हुआ जारी

    Delhi Weather Today Live: एक नया पश्चिमी विक्षोभ 31 दिसंबर और 1 जनवरी एक्टिव होगा, जिसके बाद राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. आईएमडी के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश होगी. इसके ठंड में इजाफा होगा.

  • 10:41 (IST) 30 Dec 2025

    Delhi Weather Today Live: घने कोहरे के चलते दिल्ली-सोनीपत रोड पर आपस में टकराईं कई गाड़ियां, कई लोग घायल

    Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर कोहरा में घने कोहरे के चलते लोगों को परेशानी हो रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हरियाणा में दिल्ली-सोनीपत रोड पर घने कोहरे के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे कई यात्री घायल हो गए.

  • 10:36 (IST) 30 Dec 2025

    Delhi Weather Today Live: दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे का नहीं पड़ा असर

    Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर कोहरा ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम है. इसका असर रेल और सड़क यातायात पर पड़ रहा है. वहीं, मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही सामान्य हो गई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों के टेकऑफ या लैंडिंग में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. बताया जा रहा है कि तुलनात्मक रूप से मंगलवार को कोहरा कम है, जिसके चलते उड़ानों पर कोहरे का कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है.

  • 10:32 (IST) 30 Dec 2025

    Delhi Weather Today Live: सड़क और रेल यातायात पर नजर आया कोहरे का असर

    Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली सर्दी और घने कोहरे का असर सड़क यातायात के साथ ही रेल परिचालन और विमानों की आवाजाही पर भी पड़ रहा है. भारतीय रेलवे के मुताबिक, करीब सौ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

  • 10:16 (IST) 30 Dec 2025

    Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर को कोहरे से राहत तो ठंड और वायु प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किल

    Delhi Weather Today Live: बढ़ती ठंड के बीच मंगलवार को सुबह के दौरान कोहरे से दिल्ली-एनसीआर को थोड़ी राहत मिली, लेकिन ठंड के साथ वायु प्रदूषण मुसीबत बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में स्मॉग की परत छाई हुई है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CPCB) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अधिक इलाकों में AQI 400 के आसपास बना हुआ है, जो 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

Home > Live Blog > Delhi Weather Today Live: राजस्थान में अगले दो दिन होगी बारिश, कड़ाके की ठंड का अलर्ट हुआ जारी

Delhi Weather Today Live: राजस्थान में अगले दो दिन होगी बारिश, कड़ाके की ठंड का अलर्ट हुआ जारी

Delhi Weather Today Live: दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, गिरेगा तापमान-बढ़ेगी ठंड

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-30 12:08:03

Delhi Weather Today Live: उत्तर भारत के करीब-करीब सभी राज्यों में भीषण ठंड पड़ रही है. ठंड के साथ-साथ उत्तर भारत के कई शहरों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है. शीतलहर के चलते बिहार, यूपी, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बुरा हाल है. शीतलहर के साथ कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24-48 घंटे के दौरान देश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में मौसम बिगड़ने वाला है. इसका असर पूरे देश के मौसम पर पड़ेगा. एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बुधवार (31 दिसंबर, 2025) से देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों के अलावा पवर्तीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, कश्मीर और हरियाणा में बारिश होने की प्रबल संभावना है, इसके चलते तेजी से तापमान गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. उधर, दक्षिण भारत के अहम राज्य तमिलनाडु की बात करें तो यहां पर आगामी तीन दिनों के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी. मंगलवार की बात करें तो देश में नए साल के आगमन से पहले उत्तरी और दक्षिणी भागों में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. कई राज्यों में बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं, देश के 15 से अधिक प्रमुख शहरों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. इनमें से ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं. दिल्ली में मंगलवार को सुबह से कोहरा छाया हुआ है और ठंड पड़ रही है. इस बीच 30 दिसंबर यानी मंगलवार की शाम से आसमान में बादल छा सकते हैं. इसके बाद बुधवार (31 दिसंबर) से दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

MORE NEWS