Delhi Weather Today Live: साल के अंतिम दिन बुधवार (31 दिसंबर, 2025) को भीषण ठंड और कोहरे ने दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में आगामी दो दिनों के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके बाद ठंड में और इजाफा होगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पहाड़ी राज्यों समेत 6 राज्यों में बारिश की संभावना है, जिसके बाद ठंड में इजाफा होगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी राज्यों में कुछ जगहों पर भीषण बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही बारिश ठंड में इजाफा करेगी. देश के देश के पूर्वी भाग और उत्तरी भाग में शीत लहर की वजह से भीषण ठंड पड़ रही है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बुधवार ( 31 दिसंबर, 2025) की शाम को दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बारिश होगी. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में IMD की ओर से बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. इसके कड़ाके की ठंड पड़ना तय है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो बुधवार सुबह से कोहरा छाया हुआ है. 31 दिसंबर की शाम को बादल छाएंगे और बारिश होने की संभावना है, जबकि 1 जनवरी, 2025 यानी नए साल पर बारिश का भी अलर्ट जारी है.बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते ही ठंड में इजाफा हुआ है. यूपी के 20 से अधिक शहरों में बुधवार को घने कोहरे के चलते दिक्कत हो रही है. बिहार में सीमांचल के जिलों पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि नए साल पर यानी 1 जनवरी को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
0